Virodh Trailer : सत्ता का लोभ कराएगा आपस में ‘विरोध’, दमदार है वेब सीरीज का ट्रेलर, जानें कहां देख सकते हैं शो
Click here to read in English 👈🏿
‘विरोध‘ वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सत्ता परिवर्तन के इस खेल में अपने ही अपनों का विरोध कर रहे हैं। ये क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। इसमें प्रीथा बख्शी से लेकर अभिनव रांगा तक लीड रोल में हैं।
नए वेब सीरीज के ट्रेलर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈
हाइलाइट्स
- ‘विरोध‘ वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो गया है, इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं
- सत्ता परिवर्तन के इस खेल में अपने ही कर रहे हैं अपनों का ‘विरोध’
- शो में दिखाई गई है युवा खिलाड़ी की कहानी, जिसके पिता और भाई की क्रूर हत्या कर दी गई
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध रेत खनन की गंभीर दुनिया में सेट वेब सीरीज ‘विरोध‘ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। एमएक्स ओरिजिनल सीरीज एक युवा खिलाड़ी काजरी (पृथा बख्शी) की कहानी है, जिसका जीवन उसके पिता और भाई की क्रूर हत्या के बाद बदल जाता है। सत्ता परिवर्तन के इस खेल में अपने ही अपनों का विरोध कर रहे हैं, जानिए इस शो के बारे में सारी डिटेल्स।
राहुल दहिया के डायरेक्शन में बनी ‘विरोध‘ वेब सीरीज (Virodh Web Series Trailer) परिवार, राजनीति और माफिया की खून-खराबे से भरी साजिश भरी कहानी दिखा गई है। कौन किस पर भरोसा करे, किसे कब अपनों से धोखा मिल जाए, ये सस्पेंस आपको रोमांच से भर देगा।
‘विरोध’ वेब सीरीज की कास्ट
इस शो में प्रीथा बख्शी, अभिनव रांगा, आशीष नेहरा, मनोज राठी, जसपाल कौर, दीपक कूर, गीतांजलि मिश्रा, राजबीर सिंह, विक्की, भावना और सिमरन लीड रोल में हैं।
Source:- NBT