अजब ग़ज़बवीडियो

Viral Video : प्रेमी जोड़े ने सामने खड़े शख्स से मांगी ऐसी मदद, सुनकर बेचारा हिल गया, देखें वीडियो

चंद सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल किसी टूरिस्ट स्पॉट पर घूम रहा होता है तभी उन्हें सामने एक शख्स खड़ा नजर आता है।  दंपति तुरंत उस आदमी के पास पहुंचे और मदद मांगी।  लेकिन उसके साथ जो हुआ उसने उस गरीब आदमी को अंदर तक झकझोर कर रख दिया। 

Viral Video: Lover couple standing in front of the person
प्रेमी जोड़े ने सामने खड़े शख्स से मांगी ऐसी मदद

दरअसल कपल ने उस शख्स से उनकी फोटो लेने को कहा। वह व्यक्ति उत्सुकता से तुरंत हां कर देता है और मोबाइल लेने के लिए हाथ बढ़ाता है।  लेकिन इस कपल ने जो किया वो भी काबिले तारीफ है.  दरअसल, शख्स ने जैसे ही हाथ बढ़ाया तो कपल ने कैमरे की जगह उनकी फोटो खींच ली। 

देखें कि अब फ्रेम में क्या हो रहा है। कपल के इस फनी वीडियो को iam_a_dreamer_5 नाम के इंस्टाग्राम पेज पर भी अपलोड किया गया है।