Viral Video of Nita Ambani : मुंबई इंडियंस की इस ऐतिहासिक जीत का जश्न इस अंदाज़ में मनाया नीता अंबानी ने, वायरल हो रहा है वीडियो…
बीती शाम यानि की कल 24 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का एलिमिनेटर मैच खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने थीं। यह रोमांचक मुक़ाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया।इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई की टीम ने 81 रनों से जीत दर्ज की है और इसी जीत के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने क्वालीफाई कर लिया है।
मालूम हो कि मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। फिर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट खोकर 182 रन का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया। वही क्रुनाल पांड्या की लखनऊ सुपर जायंट्स लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर अफ़सोस पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाज़ी नहीं कर पाई। मात्र 16.3 ओवेरों में ही लखनऊ की पूरी टीम मुंबई इंडियंस के सामने चारो खाने चित होकर धराशायी हो गई।
मुंबई इंडियंस की टीम मुंबई की इस शानदार जीत के बाद जश्न मनाते हुए दिखाई दीं। मालूम हो कि मुंबई टीम के लिए ये मुकाबला काफी अहम था। इसलिए मुंबई इंडियंस के मैच में जीतने के साथ ही खिलाड़ियों और समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।
खिलाड़ियों और समर्थकों के अलावा ड्रेसिंग रूम में उस समय मौजूद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की भी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। साथ ही मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी भी टीम की इस जीत के बाद jit के जश्न में डूबे हुए दिखाई दिए।