Video Viral : Shraddha Arya ने तारीफ पाने के लिए पति पर बरसाए घूसे, फिर हुआ कुछ ऐसा

Click here to read in English 👈🏿

श्रद्धा आर्या कुंडली भाग्य सीरियल से फेमस हो गई है श्रद्धा आर्या के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं, जो उनकी तारीफों के पुल लगातार बनते ही रहते हैं. ऐसे में टीवी एक्ट्रेस ने कई ऐसे वीडियोस बनाई हैं जो लोगों को काफी पसंद भी आते हैं. श्रद्धा आर्या एक लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक प्रशंसित सोशल मीडिया यूजर भी हैं। वो अक्सर अपने मजेदार वीडियोज के जरिए फैंस को एंटरटेन करती देखी जाती हैं। जब से श्रद्धा आर्या की शादी हुई है तब से वह अपने पति राहुल के साथ फनी वीडियो बनाती रहती है.

Shraddha punches husband to get praise
Shraddha Arya ने तारीफ पाने के लिए पति पर बरसाए घूसे

इसी बीच उनका एक और फनी अंदाज में वीडियो देखा जा सकता है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बीच पर अपने पति के साथ बैठी हुई है और बैकग्राउंड में गाना सुनाई दे रहा है. तारीफ करोगे कब तक बोलो कब तक’।

ये लाइन दो-तीन बार दोहराने के बाद भी उनके पति कोई जवाब नहीं देते, जिसके बाद श्रद्धा आर्या उन्हें एक घूसा मारती हैं और फिर राहुल मुंह बनाकर कहते हैं, ‘मेरे सीने में सांस रहेगी जब तककुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

मेरे ब्रेस्ट पर तुम्हारा हक, श्रद्धा आर्या को किसने कहा

सोशल मीडिया यूजर अब इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कई सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे है. होस्ट सिद्धार्थ कन्नन से लेकर टीवी एक्टर शक्ति अरोरा ने कमेंट किया है। वहीं आम लोगों के रिएक्शन को देखें तो एक यूजर ने लिखा, ‘बिलकुल ऐसी खूबसूरत बीवी हो तो तारीफ होनी ही चाहिए’

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani