Video: सपना कर रही थीं डांस, तभी फैंस ने कर दी गंदी हरकत, क्वीन हुईं आग बबूला, देखें वीडियो
नई दिल्ली : सपना जब मंच पर डांस करने के लिए जाती हैं, उनके फैंस होश गवां बैठते है। कभी तो ऐसा हो जाता है की उनके चाहने वाले डांस करते हुए मंच पर पहुंच जाते है। ऐसे में कई गार्ड्स भी उन्हें रोकने में असफल हो जाते है। इसी वजह से सपना किसी परिचय का मोहताज नहीं है। देश विदेश में लगभग हर कोई उन्हें जानता है और उनके फैंस भी है।

सपना की पॉपुलैरिटी का ज्ञात इससे ही हो जाता है की उनके यूट्यूब वीडियो आए दिन इंटरनेट पर वायरल हो जाते है। डांसिंग क्वीन का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। मंच पे सपना के साथ एक ऐसी घटना हो गई जिससे सपना आग बबूला हो गई।
वीडियो में नजर आता है की सपना खुद में मस्त हो कर डांस कर रही है, परंतु इस बीच स्टेज पर एक शख्स उनके मुंह पर पैसे उड़ता है, जिसे देख कर उन्हे बेहद गुस्सा आता है और वह स्टेज पर मौजूद लोगो को उस शख्स को बाहर निकालने को कहती है। उस के बाद सपना फिर से डांस करना शुरू करती है।