विक्की कौशल के पिता ने होटल के कमरे में बुला कर दिखा दी थी लड़की को गलत वीडियो, फिर हुआ था यह काम
अभिनेता विक़्की कौशल को तो सभी जानते हैं पर आज बात उनकी नहीं बल्कि उनके पिता की हो रही है| आपको बता दें कि विक़्की कौशल के पिता कोई आम आदमी नहीं बल्कि वह बॉलीवुड के बहुत बड़े और नामचीन एक्शन डायरेक्टर है| जिस वजह से उनको पूरा बॉलीवुड जानता है| इन दिनों अपने पिता की वजह से विक़्की कौशल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं|
हाल ही में विक़्की कौशल के पिता श्याम कौशल का एक ऐसा सच सामने आया है, जिससे सब लोग बेखबर से थे| बताया जा रहा है कि श्याम कौशल ने एक लड़की को अपने कमरे में बुलाकर उसे जबरदस्ती गलत वीडियो दिखाइए और साथ ही गलत चीज का सेवन भी करा दिया| बताया जा रहा है कि श्याम कौशल ने अपनी गलती मानी है और उसे स्वीकार किया है|
आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं, जानते हैं वह लड़की कौन थी, और विक़्की कौशल के पिता का सच कैसे सामने आया| विक़्की कौशल और कैटरीना कैफ दोनों ही बॉलीवुड का बहुत बड़ा नाम है हाल ही में दोनों अपनी शादी की वजह से काफी चर्चा में रहे हैं| विकी कौशल के पिता भी काफी चर्चा में रहे हैं पर उनके चर्चा का कारण अलग है| दरअसल एक लड़की ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक खुलासा किया है जिस वजह से विक़्की कौशल के पिता चर्चा का विषय बने हुए हैं|

श्याम कौशल पर जिस लड़की ने इल्जाम लगाया उसका नाम नमिता है| और वह उनके एक्शन टीम में काम करती हैप| नमिता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि “श्याम कौशल ने मुझे (नमिता) को बिना मर्जी के अपने होटल के कमरे में बुलाया था और साथ जबरदस्ती गलत चीजों का सेवन कराने की कोशिश करने लगे.” और नमिता ने यह भी कहा कि श्याम कौशल मैं गलत वीडियो दिखाई और कहा कि यह वीडियो मैंने बहुत पैसा खर्च करके खरीदी है| यह ट्वीट साल 2018 में किया गया था जिसमें नामिता ने अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया था| नमिता का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होने लगा था|

जिसके बाद श्याम कौशल ने ट्वीट करके माफी मांगी जिसमें उन्होंने लिखा- “अनजाने में किसी को मेरी वजह से बुरा लगा हो तो मैं (श्याम कौशल) सभी से माफी मांगता हूँ वो भी बिना किसी शर्त के.” |आपको बता दें कि कुछ समय बाद यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया था| श्याम कौशल ने जिस प्रकार से माफी मांगी उसके कारण सामने अंदाजा लगाया कि उन्होंने जरूर ऐसा कुछ किया था|