विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की सगाई का वीडियो हुआ लीक, अंगूठी पहनाते वक्त बजाया एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत का यह गाना

शादियों का सीजन चल रहा है बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई ऐसे सितारें हैं, जो इस साल अपनी शादी प्लान कर रहे है। शादियों के इस सीज़न में वेडिंग प्लान करने वालों में से एक नाम टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में मशहूर एक्ट्रेस का भी है।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-12-13-at-18.14.11-1024x569.jpeg
vicky jain and ankita lokhande

वे भी इसी साल शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की। मालूम हो कि अंकिता मुंबई के एक बिजनेस मैन से शादी करने जा रही हैं।

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके होने वाले पति यानी विक्की जैन (Vicky Jain) के सगाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर प्यार लूटा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता और विक्की स्टेज पर हैं। जिसके बाद वो एक्ट्रेस को अंगूठी पहनाते हैं।

इसी दौरान बैकग्राउंड से दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म राब्ता का टाइटल ट्रैक प्ले होने लगता है। उनके इस वीडियो ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है। बता दें कि दोनों ने शादी से पहले एंगेजमेंट पार्टी दी है। इस दौरान अंकिता लोखंडे और विक्की जैन गज़ब के कलर कॉम्बिनेशन में दिख रहे हैं। एक्ट्रेस जहां रॉयल ब्लू कलर की साड़ी में नज़र आ रही हैं। वहीं विक्की ने मैंचिक ब्लेज़र कैरी किया है। दोनों अपने आउटफिट में गज़ब का लुक दे रहे हैं।

sushant singh rajput

इससे पहले अंकिता (Ankita Lokhande) और विक्की (Vicky Jain) की हल्दी और मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें भी सामने आई थी। जिसमें अंकिता अपने वुड बी हसबैंड विक्की जैन और वहां मौजूद सभी लोगों के साथ मज़े करती दिखाई दी। तस्वीरों में वो काफी खुश लग रही हैं। अंकिता प्री वेडिंग फंक्शन्स में जमकर ठुमके लगाती दिखाई दी। फैंस को उनका ये अंदाज़ खूब भा रहा है।

Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी
Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी