Used Car: सिर्फ 5.50 लाख रुपये में खरीद लीजिए Mahindra XUV500, नई कार आने से इतना घट गया दाम

Used Mahindra Cars: कंपनी ने जब अपनी एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV700) कार को लॉन्च किया था, तो इसके साथ ही एक्सयूवी 500 (Mahindra XUV500) कार का प्रोडक्शन बंद भी कर दिया था.

Mahindra XUV500 Second hand: महिंद्रा की एक्सयूवी 500 एक दमदार गाड़ियों में से एक गिनी जाती है. कंपनी ने जब अपनी एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV700) कार को लॉन्च किया था, तो इसके साथ ही एक्सयूवी 500 ( Mahindra XUV500) कार का प्रोडक्शन बंद भी कर दिया था. हालांकि XUV500 को अभी भी आप सेकंड हैंड मार्केट से खरीद सकते हैं. देश में नई कारों की जितनी ही बिक्री पुरानी गाड़ियों की भी होती है. लोग बजट कम होने के चलते और अपनी पसंद का मॉडल जल्द से जल्द पाने के लिए सेकंड हैंड गाड़ियों को चुनते हैं. इनका एक फायदा यह भी है कि आपको रोड टैक्स नहीं चुकाना होता. 

Buy Mahindra XUV500 for just Rs 5.50 lakh
Used Car: सिर्फ 5.50 लाख रुपये में खरीद लीजिए Mahindra XUV500, नई कार आने से इतना घट गया दाम

यहां हम आपके लिए Mahindra XUV500 के कुछ ऐसे ऑप्शन लेकर आए हैं जो सेकंड हैंड मार्केट में मौजूद हैं. हम आपके लिए 3 ऑप्शन लेकर आए जिनकी कीमत करीब 5.5 लाख रुपये है. इन कारों को हमने 4 फरवरी 2023 को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ओएलएक्स (OLX) पर देखा. 

1. पहली Mahindra XUV500 कार साल 2014 मॉडल की है. यह अब तक 58 हजार किमी. चल चुकी है. कार W6-2WD वेरिएंट की है और डीजल इंजन के साथ है. इस कार के लिए 5.50 लाख रुपये मांगे गए हैं. कार की लोकेशन दिल्ली का रोहिणी सेक्टर 7 है. 

2. लिस्ट में दूसरी Xuv500 कार ब्लैक कलर की है और 2014 मॉडल है. यह इस कार का W8 2WD मॉडल है, जो अब तक 62000 किमी. चल चुकी है. 
इस कार के लिए 5.60 लाख रुपये मांगे गए हैं और कार की लोकेशन दिल्ली का रोहिणी सेक्टर 7 है. 

3. तीसरी Mahindra XUV500 सिल्वर कलर और 2015 मॉडल की है. यह अब तक 76 हजार किमी. चल चुकी है. कार W10 2WD वेरिएंट वाली है और डीजल इंजन के साथ आती है. इस कार के लिए 7.95 लाख रुपये मांगे गए हैं. कार की लोकेशन पश्चिम विहार, दिल्ली है. 

source-zeenews

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani