मनोरंजन

छुपाए नहीं छुप पाए उर्वर्शी के लव बाइट्स, लोगों बोले–‘मतलब कल की रात जबरदस्त रही’

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। जो उनके फैंस को काफी पसंद आता है. इसके अलावा एक्ट्रेस को जब बाहर स्पॉट किया जाता है तो वह कैमरे के सामने जमकर पोज देती नजर आती हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो लोगों का ध्यान खींचती हैं. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ लेकिन उनके यहां चर्चा में आने की वजह उनका पहनावा या उनका बोल्डनेस नहीं है. बल्कि उनके गले पर ‘लव बाइट’ नजर आ रहा है। जिसे देखकर लोग हैरान हैं। साथ ही खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

आपको बता दें कि उर्वशी के इस ताजा वीडियो को एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। जिसमें उर्वशी ट्यूब टैंक टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में एयरपोर्ट लुक में नजर आ रही हैं। रेड और ब्लैक के कॉम्बिनेशन में उनका लुक कातिलाना लग रहा है। इसी के साथ उन्होंने पोनी टेल स्टाइल किया है और गॉगल्स पहना हुआ है.

उनका लुक कमाल का लग रहा है. इस दौरान एक्ट्रेस को देखते ही पपराजी उन्हें घेर लेते हैं और उनकी तस्वीरें लेने लगते हैं. लेकिन इसी बीच जब उर्वशी ने गर्दन घुमाई तो उन पर दिख रहे निशान को देखकर सभी के होश उड़ गए. दरअसल, लोगों का ऐसा रिएक्शन इसलिए था क्योंकि उनके गले पर ‘लव बाइट’ साफ नजर आ रहा है। इसके बाद से लोग एक्ट्रेस के इस वीडियो पर कमेंट्स करने लगे हैं.

आपको बता दें कि उर्वशी ने आज तक कभी भी अपने रिलेशनशिप या लव लाइफ के बारे में बात नहीं की है। लेकिन उनकी गर्दन पर ये निशान देखकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल आने लगे हैं कि क्या वो किसी को डेट कर रही हैं? यदि हाँ, तो वह भाग्यशाली कौन है? इसके अलावा एक्ट्रेस कब से उनके साथ रिलेशनशिप में हैं। ऐसे कई सवालों के जवाब लोग ढूंढ रहे हैं. हालांकि इस पर एक्ट्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

वैसे अगर उर्वशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पहली बार फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में नजर आई थीं। हालांकि वह अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह नहीं बना पाईं। लेकिन उनके आइटम नंबर्स को लोगों ने खूब पसंद किया. जिसके बाद एक्ट्रेस आने वाले दिनों में फिल्म ‘ब्लैक रोजेज’ और ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं. जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।