उर्फी ने ब्रालेट के साथ पहनी ट्रांसपेरेंट स्कर्ट, बोल्डनेस पर आग बबूला हुए लोग
बिग बॉस ओटीटी फैमस उर्फी जावेद अपने बोल्ड और रिवीलिंग लुक को लेकर खबरों में रहती हैं । उनका फैशन सेंस काफी हट कर है । जैसे कपड़े वे पहनती हैं , बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी इतने बोल्ड कपड़े नहीं पहनती। यही वजह है कि उर्फी खबरों में बनी रहती हैं ।
उर्फी ने अबकी बार पहनी सबसे बोल्ड ड्रेस
उर्फी के फैन पेज पर एक तस्वीर शेयर की गई जिसमें
उर्फी (Urfi Javed) ने क्रीम कलर की ट्रांसपेरेंट ब्रालेट पहनी है वहीं इसके साथ उन्होंने पर्पल कलर की जालीदार स्कर्ट भी कैरी की है। उनका यह लुक फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा रहा है ।

बोल्डनेस देखकर लोग हुए हैरान , करने लगे ट्रॉल
जहां फैंस ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की वहीं कुछ लोगों ने उनके इस रिवीलिंग लुक की वजह से बहुत से कमेंट किए. यूजर ने लिखा, क्या ये पूरे कपड़े हैं. किसी ने उनसे पूछा कि उनके कपड़े आखिर डिजाइन कौन करता है. किसी ने कहा आप कपड़े खरीदने के बाद उसकी सिलाई खोलकर पहन लेती हो क्या? ये डिजाइनर कपड़े तो नहीं लग रहे हैं। इस तरह से जावेद को ट्रॉल किया गया ।
ट्रॉल्स का उर्फी ने दिया जवाब
उर्फी कई बार यह कह चुकी हैं कि उन्हे ट्रॉल से कोई फर्क नहीं पड़ता । वे अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं , इतना उनके लिए काफी हैं।उर्फी ने ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे रेड टॉप के साथ डेनिम जींस पहनी हुईं थीं । उन्होंने टॉप के ऊपर जैकेट पहन रखा था। वो वीडियो में कहती हैं, ‘जो लोग मेरे कपड़ों को लेकर मुझे ट्रोल करते हैं, उनके लिए ये रहा मेरा जवाब.’ उर्फी (Urfi Javed) इसके बाद पीछे पलटती हैं तो उनकी जैकेट पर लिखा होता है, ‘माइंड योर ओन बिजनेस।’ उनके इस अंदाज़ से फैंस फिदा हो गए हैं ।