Disha Vakani Birthday Special : उर्फी जावेद से कम नही थी तारक मेहता की दयाबेन, कॉलेज में दिखती थी ऐसी….
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पूरे भारत में शायद ही कोई शख्स होगा, जिसने यह शो न देखा हो। इस शो के किरदार और उनकी एक्टिंग के दम ही यह शो सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। खासकर शो में दयाबेन और जेठालाल की केमेस्ट्री देखने लायक है। इस शो की वजह से दयाबेन यानि की दिशा वकानी रियल लाइफ में काफी पापुलर हैं। दिशा वकानी की एक्टिंग की वजह से लोग उन्हें स्क्रिन पर देखने के लिए बेकरार रहते हैं।

टीवी पर बहुत ही क्यूट दिखने वाली दयाबेन किसी जमाने में उर्फी जावेद से भी ज्यादा सेक्सी हुआ करकी थीं। दयाबेन यानि की दिशा वकानी की कुछ तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि ये दिशा वकानी की कॉलेज टाइम की तस्वीरें हैं इन तस्वीरों में दिशा वकानी काफी खूबसूरत और सिल्म नजर आ रही.
हैं। वायरल तस्वीरों में दिशा वकानी को जीन्स और टॉप में देखा जा सकता है। इन तस्वीरों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिशा वकानी अपने कॉलेज के जमाने में कितनी स्टाइलिश रही होंगी।
हाल ही का इंस्टाग्राम पोस्ट :-
वर्क फ्रंट की बात करें तो शादी के बाद दिशा वकानी टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आई थीं। हालांकि शादी के कुछ ही वक्त बाद वो प्रेग्नेंट हो गईं और उन्होंने एक्टिंग से दूरियां बना लीं। रील के अलावा रियल लाइफ में भी दिशा वकानी काफी रिजर्व हो गईं हैं और उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरियां बना लीं है। हालांकि फैन्स को आज भी दिशा वकानी के स्क्रीन पर आने का इंतजार है।
हाल ही का इंस्टाग्राम पोस्ट :-