उर्फी जावेद ने साइकिल की चेन से बनाई स्कर्ट और टॉप आ गई एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर
उर्फी जावेद हमेशा ही अपने कपड़ों को लेकर लोगों के बीच छाई रहती हैं. ऐसे में वह हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहती हैं. एक बार फिर से उर्फी जावेद का नया वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वह साइकिल की चेन से स्कर्ट और टॉप बना रही है. अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,” साइकिल की चैन” ओटीटी प्लेटफॉर्म से फेमस हुई उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों के लिए हमेशा से जानी जाती हैं. इस बार उन्होंने अपने नए वीडियो से फिर से लोगों को चौंका दिया है. इस बार उन्होंने साइकिल की चैन से अपनी ड्रेस बनाई है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में पहले उर्फी जावेद साइकिल से जाते हुए दिखाई देती हैं. इसके बाद उनकी साइकिल की चेन टूट जाती है जिसके बाद वह थोड़ी देर साइकिल की चैन से खेलती है और उसके बाद उनके दिमाग में एक आईडिया आता है और वह इस चैन से अपनी ड्रेस बना लेती हैं. इस वीडियो में उर्फी जावेद ने अपने बालों को खुला रखा है और इसी चैन से अपनी ब्रेसलेट भी बनाई है. साथ ही उन्होंने ब्लैक कलर की सैंडल भी पहनी है. उन्होंने अपने इस लुक को बेहद कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया है. उनके इस अतरंगी लुक को देखने के बाद अब उनके फैंस और यूजर जमकर उनको ट्रोल कर रहे हैं.
Urfi Javed ने साइकिल की चेन से बनाई स्कर्ट
उर्फी जावेद ने इस वीडियो में कैप्शन भी डाला है कि,” साइकिल की चैन” उन्होंने लिखा है कि यह आइडिया मेरा नहीं था लेकिन एक दोस्त ने मुझसे कहा कि साइकिल की चैन से भी ड्रेस बना सकती हो, तो मैंने सोचा मैंने यह आज तक नहीं किया है और मैं यह कर सकती हूं. इसके बाद मैंने इस आइडिया को साकार रूप दे दिया.
Urfi Javed ने पहनी हरी जालीदार ड्रेस जिसमें दिखा उनका सब कुछ
अपने इस लुक के बाद अब यूजर्स उनको खरी-खोटी भी सुना रहे हैं. यूजर्स ने कहा कि यह अपने आप को मुसलमान कहती है लेकिन यह बहुत बेशर्म है. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि मेरे घर पर भी कई सारी चेन पड़ी हुई है. इस तरह सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का मजाक भी उड़ रहा है. उर्फी जावेद का कहना है कि उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह वही करती है जो उनका मन कहता है.