Urfi Javed ने ब्रा पहनकर दिए बोल्ड पोज, बताया क्यों आते थे सुसाइड करने के ख्याल
बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT 2021) की कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने बोल्ड लुक की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। लेकिन साल के अंतिम पड़ाव ने उर्फी ने बोल्ड फोटोज शेयर कर कुछ ऐसा लिख दिया जिससे उनके फैंस शॉक्ड हो गए हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि एक वक़्त था जब उन्हे आत्महत्या का भी ख्याल आता था। अपने पूरे स्ट्रगल की कहानी उन्होने एक पोस्ट में शेयर कर दिया है।

ब्रा और जींस पहनी उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन फोटोज शेयर की है। इन तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने एक लंबा नोट भी लिखा है , उन्होंने लिखा है आपको पता है मै कितनी बार हारी हूं, अब तो मै गिनती भी नहीं करती।
इसी पोस्ट के केप्शन में एक्ट्रेस में आगे लिखा कि जिंदगी में कई बार उन्हे ऐसा लगा कि मुसीबतों से बाहर निकलने के लिए अब आत्महत्या ही एक रास्ता है। उस वक़्त मेरी जिंदगी बहुत बुरे दौर से गुजर रही थी। खत्म कारियर, बुरे रिलेशनशिप और पैसों की कमी के साथ जीना काफी मुश्किल था। अब भी मेरे पास बहुत पैसा , या बेहतरीन करियर नहीं है, और मै सिंगल भी हूं पर अब उम्मीद है।
जिंदा रहने की वजह बताते हुए उर्फी ने कहा कि सिर्फ एक ही वजह है जिस वजह से मै जिंदा हूं और चल रही हूं , और चलती रहूंगी वो वजह है कि मै भले ही अपनी मंज़िल पर नहीं पहुंच पाई पर रास्ते पर तो हूं ना । आगे उन्होंने लिखा बीते साल खत्म होने से पहले उठो लड़ो और जारी रखो क्यूंकि तुम अपनी हालातों से ज्यादा मजबूत हो।