Urfi Javed Fashion Sense : उर्फी जावेद के फैशन सेंस को Ranbir Kapoor ने कहा, ‘बकवास’, सरेआम उड़ा दी एक्ट्रेस की धज्जियां

Click here to read in English 👈🏿

Ranbir Kapoor criticizes Urfi Javed fashion sense: बॉलीवुड फिल्म स्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में जमकर बिजी हैं। फिल्म स्टार रणबीर कपूर ने इस दौरान जमकर इंटरव्यूज दिए थे। इसी दौरान फिल्म स्टार रणबीर कपूर हाल ही में अपनी कजिन करीना कपूर खान के चैट शो व्हॉट वुमेन वॉन्ट्स के चौथे सीजन में हिस्सा लेने गए थे। इस दौरान रणबीर कपूर ने अदाकारा करीना कपूर खान के सभी सवालों का जवाब दिया। एक्ट्रेस ने इस दौरान एक मजेदार रैपिड फायर राउंड रखा था। जिसमें एक्ट्रेस फिल्म स्टार रणबीर कपूर को कुछ तस्वीरें दिखाती हैं और एक्टर को ये तस्वीरें देख उनके फैशन सेंस को गुड टेस्ट और बैड टेस्ट के जरिए रेट करना था।

Ranbir Kapoor criticizes Urfi Javed fashion sense
उर्फी जावेद के फैशन सेंस को Ranbir Kapoor ने कहा, ‘बकवास’, सरेआम उड़ा दी एक्ट्रेस की धज्जियां

रणबीर कपूर ने कर डाला उर्फी जावेद को ट्रोल

इस राउंड में जब रणबीर कपूर को अदाकारा ने रणवीर सिंह का एक कटआउट दिखाया और उनके फैशन सेंस को लेकर पूछा तो एक्टर ने कहा, ‘गुड टेस्ट’। दाल चावल को एक्टर ने गुड टेस्ट बताया। फिल्म स्टार करीना कपूर खान ने जब उर्फी जावेद का एक कटआउट दिखाया तो एक्टर पूछते हैं, ‘ये कौन है… ये उर्फी जावेद है।’ इस पर रणबीर कपूर कहते हैं, ‘मैं इस तरह के फैशन का फैन नहीं हूं। लेकिन मुझे लगता है कि हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं कि अगर आप अपनी स्किन में कंफर्टेबल हो तो… ‘ इसके आगे करीना कपूर खान उन्हें टोकते हुए पूछती हैं, ‘गुड टेस्ट और बैड टेस्ट’ इस पर रणबीर कपूर कहते हैं, ‘हां ठीक है, बैड टेस्ट

इसे भी पढ़ें..  Hina Khan Video : इस खूबसूरत हसीना ने पहनी सात स्लिट वाली ऐसी बोल्ड ड्रेस, देख हैरान रह गए लोग

प्रियंका चोपड़ा के लिए कही ये बात

इसके आगे करीना कपूर खान जब प्रियंका का एक कटआउट दिखाती हैं तो एक्टर बोलते हैं, ‘उनमें बहुत साहस है। वो खुद को बहुत अच्छे से कैरी करती हैं। तो मुझे लगता है कि उनमें काफी कॉन्फिडेंस है। तो अगर आपमें इतना आत्मविश्वास है तो आप हर ड्रेस में काफी अच्छे लगते हैं।’

उर्फी जावेद के फैशन सेंस को कई सितारे कर चुके हैं क्रिटिसाइज

रणबीर कपूर पहले स्टार नहीं हैं जिन्होंने उर्फी जावेद के फैशन सेंस की आलोचना की है। इससे पहले भी कई सितारे उर्फी जावेद के फैशन सेंस की आलोचना कर चुके हैं। इस लिस्ट में चाहत खन्ना से लेकर कश्मीरा शाह तक का नाम शामिल है।

source : bollywoodlife

वीडियो देखे

इसे भी पढ़ें..  Bollywood Actress Hot Photoshoot : इन एक्ट्रेस ने बिना टॉप के करवाया हॉट फोटोशूट, देख फैंस हुए दीवाने​​​​​​​
Tanushree Dutta Birthday पहली फिल्म से दुनिया को बनाया अपना ‘आशिक’, Shama Sikander ने फिर पार की बोल्डनेस की सारी हदें Anupam Amlendu बड़े शहरों में पढ़कर गाँव में किया स्टार्टअप ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट की बजाय आप ये उपाय अपना सकती हैं। आखिर क्यों इस शहर के लोगों ने सड़क पर लटका दी हैं हजारों ब्रा
Tanushree Dutta Birthday पहली फिल्म से दुनिया को बनाया अपना ‘आशिक’, Shama Sikander ने फिर पार की बोल्डनेस की सारी हदें Anupam Amlendu बड़े शहरों में पढ़कर गाँव में किया स्टार्टअप ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट की बजाय आप ये उपाय अपना सकती हैं। आखिर क्यों इस शहर के लोगों ने सड़क पर लटका दी हैं हजारों ब्रा