हादसे का शिकार हुईं उर्फी जावेद! तस्वीर शेयर कर बोलीं- हाय कितना दर्द
अपनी बोल्डनेस की वजह से पॉपुलर , बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो शेयर किया जिसके बाद तहलका मच गया वहीं उर्फी के साथ एक हादसा भी ही गया। इस हादसे के बाद वे काफी परेशान हैं इस हादसे के बाद उन्होंने को केप्शन दिया है उससे साफ साफ पता लगता है कि वे कितने दर्द में हैं।

उर्फी ने इस हादसे कि जानकारी फैंस को इंस्टाग्राम स्टोरी से दी । उर्फी ने केप्शन दिया अरे ये क्या हो गया,हाय इतना दर्द। दरअसल
उर्फी जावेद (Urfi Javed) का फोन टूट गया है । इस फोन के टूटने पर वो बेहद परेशान हैं । उन्होंने इस हादसे को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया
कुछ देर पहले ही बोल्ड विडियोज बनाया था
फोन टूटने के कुछ देर पहले ही उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे ऑन स्क्रीन अपने पैंट कि बटन लगा रहीं थीं। साथ ही उन्हे बिकनी की स्ट्रीप ठीक करते भी देखा गया। वीडियो में कभी वे नेकलेस को ठीक करते दिखीं तो कभी हैंड बैग को अच्छे से कैरी करते।
इस वीडियो में उर्फी ने केप्शन दिया वीडियो को आखिर तक पूरा लूक होने तक देखिए । उन्होंने लिखा कि उन्होंने गोवा के स्ट्रीट मार्केट से नेक पीस ख़रीदा है । देखिए इसे।