कुंवारी लड़कियां पहले हो जाती हैं प्रेग्नेंट, उसके बाद ही होती है शादी, अपशकुन के डर से निभाते हैं परंपरा!

Weird Tradition Around The World: अक्सर लोग जनजाति के लोगों को लेकर धारणा रखते हैं कि इनकी परंपराएं मॉडर्न ज़माने से काफी पीछे होती हैं. हम जो वर्षों पहले छोड़ चुके हैं, ये लोग उन प्रथाओं से आज भी जुड़े या बंधे हुए हैं. हम आपकी इसी सोच को तोड़ने वाली एक जनजाति के बारे में आज आपको बताएंगे, जहां की प्रथा आज के ज़माने के लिव इन रिलेशनशिप से मिलती-जुलती है. फर्क सिर्फ इतना है कि ऐसे रिश्ते से संतान पैदा करना आज भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है लेकिन इस समुदाय में ये आम बात है.

Unmarried girls first get pregnant, only then get married, fearing bad omens, they follow the tradition!
कुंवारी लड़कियां पहले हो जाती हैं प्रेग्नेंट, उसके बाद ही होती है शादी, अपशकुन के डर से निभाते हैं परंपरा!

लिव इन रिलेशनशिप को लेकर समाज में आज भी विवाद रहता है, लेकिन गरासिया जनजाति में ये परंपरा 1000 हज़ार से चली आ रही है. यहां पहले लड़का-लड़की साथ रहकर बच्चे पैदा करते हैं, फिर ही शादी के बारे में सोचते हैं. ये जनजाति कोई अफ्रीका या अमेज़न के जंगलों में नहीं पाई जाती है, बल्कि ये हमारे ही देश में गुजरात और राजस्थान के कुछ इलाकों में रहती है. इनकी सोच अपने ज़माने से काफी आगे की है, यही वजह है कि जो हमारी मेट्रो सिटीज़ में आज हो रहा है, वो इन्होंने सदियों पहले ही कर लिया था.

मेले में लड़कियां चुनती हैं पार्टनर
लड़कियों को अपने लिए लड़का चुनने की पूरी आज़ादी है. इसके लिए एक 2 दिन का मेला लगाया जाता है. यहां पर वे अपने पसंद के लड़के को चुनकर उसके साथ भाग जाती हैं. फिर वापसी होने पर वे बिना शादी के एक साथ रहना शुरू कर देते हैं. परिवार को इस पर ऐतराज़ नहीं होता है बल्कि लड़के के घरवाले लड़की के परिवार को कुछ पैसे भी देते हैं. कपल पर शादी का कोई दबाव नहीं डाला जाता है और वे इस रिश्ते से संतान भी पैदा करते हैं. जब तक बच्चा न हो जाए, तब तक वे शादी के बारे में नहीं सोचते लेकिन बच्चे के बाद ये उनकी मर्ज़ी होती है कि शादी करनी है या नहीं.

Girls Gets Pregnant Without Marriage, Garasia Tribes, Indian Strange Tribe, Weird Tribal Cultures, Girls Pregnant before Wedding, Weird tradition Around World, Pregnant without Marriage, Weird ritual

ये जनजाति हमारे ही देश में गुजरात और राजस्थान के कुछ इलाकों में रहती है.

दूसरा पार्टनर चुनने की भी आज़ादी
दिलचस्प बात ये भी है कि लड़की पर किसी एक ही लड़के के साथ ज़िंदगी बिताने का कोई दबाव नहीं होता है. अगर वो साथ में नहीं रहना चाहते हैं तो लड़की अपने दूसरा पार्टनर चुन सकती है. करना ये होता है कि नया पार्टनर, पुराने पार्टनर से ज्यादा पैसे देता है, तब ही लड़की उसके साथ जा सकती है. यहां भी शादी का कोई दबाव नहीं होता है. कई लोगों की शादी को बुजुर्ग होने के बाद उनके बच्चे ही कराते हैं और वो अपनी पूरी ज़िंदगी बिना शादी के एक -दूसरे के साथ रहते हुए गुजार देते हैं.

Girls Gets Pregnant Without Marriage, Garasia Tribes, Indian Strange Tribe, Weird Tribal Cultures, Girls Pregnant before Wedding, Weird tradition Around World, Pregnant without Marriage, Weird ritual

पहले लड़का-लड़की साथ रहकर बच्चे पैदा करते हैं, फिर ही शादी के बारे में सोचते हैं.

कहां से आई ये प्रथा?
आप भी जानना चाहेंगे कि भला इतनी मॉडर्न प्रथा गरासिया जनजाति में सदियों पहले कौन लाया होगा? मान्यता है कि इसी समुदाय के 4 भाइयों में से 3 भाइयों ने शादी कर ली थी, जबकि एक भाई किसी लड़की के साथ यूं ही रहने लगा. इनमें से 3 भाइयों के तो बच्चे नहीं हुए लेकिन चौथे भाई की संतान ने जन्म लिया. तभी से जनजाति के लोगों ने इसे परंपरा बना दिया. ये लोग इसे ‘दापा प्रथा’ कहते हैं. इस प्रथा के तहत जब भी शादी होती है, इसका सारा खर्च दूल्हे की ओर से उठाया जाता है और शादी भी उसी के यहां होती है.

source : News18

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani