प्रेग्नेंसी में सेमी न्यूड हुईं TV की सीता, वीडियो देख भड़के लोग बोले – हद है बेशर्मी की
Click here to read in English 👈🏿
टीवी में सीता का किरदार निभा चुकी देबीना बनर्जी ने इसी साल अप्रैल में अपनी बेटी को जन्म दिया था. देबीना अब फिर से प्रेगनेंट है. कई लोग तो इसी बात पर सवाल कर रहे हैं कि वह इतनी जल्दी प्रेग्नेंट कैसे हो गई. टीवी सीरियल चिड़ियाघर में मयूरी और रामायण में सीता का किरदार निभा कर घर-घर प्रसिद्ध होने वाली देबीना बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी प्रेगनेंसी की फोटो शूट कराते हुए दिखाई दे रही है.

यह फोटो शूट देखकर अब लोग देबीना बनर्जी को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं और उन्हें बेशर्म बता रहे हैं. इस वीडियो को देबीना बनर्जी ने खुद साझा किया है जिसमें वह ब्लैक ट्यूब टॉप और इसी के मैचिंग हाई थाई स्टॉकिंग्स में काफी ग्लैमरस लग रही हैं और उन्होंने वाइट ओवर शर्ट और ब्लैक कलर के हाई हील्स भी पहनी है और अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं। देबिना ने वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, “Capturing the miracles !”
बॉलीवुड अभिनेत्री का ऊप्स मोमेंट्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈
Debina Banerjee मैटर्निटी शूट पर हुई जमकर ट्रोल
देबीना बनर्जी के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स देबिना को काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है,” आपने सीता का रोल किया था कुछ तो मर्यादा रखें इस रोल की.” वही दूसरे ने लिखा,” बेशर्म है आप आपमे बिल्कुल भी शर्म नहीं.” एक अन्य यूजर ने लिखा,” अब प्रेगनेंसी भी कमाई का जरिया बन गई है लानत है तुम जैसे लोगों पर” अन्य यूजर ने भी इस फोटोशूट पर भद्दे भद्दे कमेंट लिखे हैं.
कपल ने 2011 में शादी कर ली थी. 3 अप्रैल 2022 को देबीना और गुरमीत के घर उनकी पहली संतान का जन्म हुआ. जिसका नाम लियाना रखा गया है लेकिन अब देबीना बनर्जी फिर से प्रेग्नेंट है और गुरमीत दूसरे बच्चे के बाप बनने वाले हैं.