आज की बड़ी खबरें : 11 महीने बाद खुलेगा टिकरी बॉर्डर, आर्यन खान को जमानत,फेसबुक का नया नाम मेटा….
- महीने बाद खुलेगा टीकरी बॉर्डर-
11 महीने बाद दिल्ली-हरियाणा के टीकरी बॉर्डर और दिल्ली-उत्तर प्रदेश से लगे गाजीपुर बॉर्डर पर इमरजेंसी रूट खोलने की तैयारी। दिल्ली पुलिस ने सड़क से कीलें-बैरिकेड्स हटाए, रोहतक जाने वाले रास्ते पर बहाल होगा ट्रैफिक। दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी।
2. ड्रग्स मामले में आर्यन खान को जमानत मिली-
ड्रग्स क्रूज पार्टी मामले में बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को जमानत मिली। बेल ऑर्डर मिलने के बाद आज हो सकती है रिहाई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने केस के दूसरे आरोपियों से संपर्क न करने और पासपोर्ट जमा कराने जैसी शर्तों के साथ जमानत दी है।

3. परमबीर सिंह के खिलाफ गैरजमानती वारंट-
कई दिनों से गायब चल रहे मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह को बड़ा झटका। ठाणे की कोर्ट ने परमबीर के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये की वसूली का आरोप लगाने के बाद से गायब हैं परमबीर।
4. फेसबुक का नया नाम मेटा होगा-
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक का नया नाम मेटा होगा। कंपनी के CEO मार्क जकरबर्ग ने किया ऐलान। अब meta.com लिखने पर यह आपको सीधे फेसबुक के होम पेज पर री-डायरेक्ट करेगा। जकरबर्ग के मुताबिक- फेसबुक नाम कंपनी के कारोबार को सही तरीके से परिभाषित नहीं कर पा रहा था।
5. पाकिस्तान सरकार-टीएलपी के बीच टकराव बढ़ा-
पाकिस्तान में सरकार और प्रतिबंधित संगठन TLP यानी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के बीच टकराव बढ़ा। फ्रांस के एम्बेसडर को मुल्क से निकालने समेत 4 मांगों को लेकर TLP ने इस्लामाबाद मार्च शुरू किया। अब तक हिंसक झड़प में 4 पुलिसकर्मियों की मौत, करीब 250 लोग घायल हुए।
6. नवंबर को खुलेगा पेटीएम का IPO-
पेमेंट कंपनी पेटीएम का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 8 नवंबर को खुलेगा। 10 नवंबर तक कर सकेंगे सब्सक्राइब। प्राइस बैंड 2 हजार 80 से 21 सौ 50 रुपये के बीच रहेगा। शेयर्स 18 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकते हैं।
7. दिवाली बोनस देगी यूपी सरकार-
उत्तर प्रदेश सरकार अपने 28 लाख कर्मचारियों को दिवाली बोनस देगी। बोनस की रकम का 75 फीसदी हिस्सा कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा, जबकि शेष 25 फीसदी का भुगतान वेतन के साथ किया जाएगा।
8. Indian Navy Recruitment 2021: नेवी में दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए निकली है भर्ती, सिर्फ 5 दिन चलेगा ऐप्लीकेशन प्रॉसेस और 5 महीनों में पूरा हो जाएगा सेलेक्शन प्रॉसेस
नेवी ने मैट्रिक सेलर एंट्री के जरिए 300 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती में अभ्यर्थियों को 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक ही आवेदन करने का समय मिलेगा।
9. सूरत कोर्ट में आज पेश हो सकते हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मानहानि मामले में कोर्ट ने किया है तलब
मोदी सरनेम के लोगों को चोर करने के विवादित बयान पर सूरत कोर्ट में सुनवाई चल रही है। राहुल गांधी इससे पहले हुई सुनवाई में गुनाह कबूल करने से इनकार कर चुके हैं।
10. यूपी में पड़ेगी कड़ाके की ठंडक: मौसम विभाग ने जारी किया अनुमान, प्राकृतिक घटना ला लीना का पड़ेगा प्रभाव
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पूर्व एशिया में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। उत्तर प्रदेश में पारा अगले दो दिन में तीन डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है। मौसम की इस स्थिति के लिए ला नीना को जिम्मेदार बताया जा रहा है