51 वर्षीय सैफ अली खान के दिल में बैठा ये बड़ा डर, बोले- घर रहूँगा तो और बच्चे पैदा हो जाएंगे
जाने माने अभिनेता सैफ अली खान रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जल्द ही फिल्म बंटी बबली 2 में नजर आएंगे। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सभी स्टार्स बहुत जल्द ही the kapil sharma show में नजर आएंगे । जिसका एक प्रोमो सोशल मीडिया पे खूब वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में सैफ बता रहे हैं कि घर पर वो खाली क्यूं नहीं बैठते ।वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कपिल सैफ से एक सवाल पूछते हैं कि सर आप लगातार काम करते दिखाई दे रहे हैं क्या आप पर भी फैमिली बढ़ जाने का प्रेसर है ?? इसपर सैफ जवाब देते हैं कि अगर मैं घर पे खाली रहूंगा तो और बच्चे पैदा हो जाएंगे।फिर सब ठहाके लगा के मस्ती मज़ाक करते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दिन की सैफ इस साल 3 प्रोजेक्ट पे काम कर चुके हैं। जिसमे तांडव,भूतिया पुलिस और बंटी बबली 2 शामिल है।इनकी मूवी भूतिया पुलिस दर्शकों को काफी पसंद आई थी । इस फिल्म में उनके साथ यामिनी गौतम नजर आई थी । बात करें सैफ की फैमिली लाइफ की तो सैफ के अभी तक 4 बच्चे हैं। पहली पत्नी अमृता से 2 बच्चे सारा और इब्राहिम वहीं दूसरी पत्नी करीना कपूर से दो बेटे तैमूर और जहांगीर हैं।बंटी बबली 2 के बाद सैफ आदीपुरूष मूवी में काम करते नजर आएंगे ।