रिलीज़ होने से पहले ‘नागार्जुन’ ने 500 करोड़ की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की कहानी कर दिए लीक
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अपकमिंग बिग बजट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का सभी को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया था. वहीं फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल साउथ मेगास्टार नागार्जुन ने सभी को फिल्म की पूरी कहानी सुनाई है.
कुछ इस तरह होगी फिल्म की कहानी
पिंकविला से बात करते हुए फिल्म के कलाकार नागार्जुन ने ‘ब्रह्मास्त्र’ की कहानी के मुख्य प्लॉट का खुलासा किया है. नागार्जुन ने कहा है, ‘फिल्म को बहुत बड़े पैमाने पर बनाया गया है। इसकी लिपि में आज का समय और वैदिक काल का सुन्दर मिश्रण किया गया है। मैं ब्रह्मास्त्र के बारे में ज्यादा तो नहीं बता सकता, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि यह करीब 5000 साल पुराना हथियार है।

ये था फिल्म का फर्स्ट लुक
जाहिर है इस 5000 साल पुराने हथियार की मदद से रणबीर कपूर दुनिया को बचाने जा रहे हैं. क्योंकि फिल्म के फर्स्ट लुक में रणबीर कपूर खून से लथपथ और हाथ में त्रिशूल लिए नजर आ रहे थे. साथ में बैकग्राउंड में आलिया की आवाज सुनाई दी कि रणबीर को कुछ आवाजें आती हैं, कुछ अनुभव ऐसे होते हैं जो किसी के पास नहीं होते। तो ऐसा लग रहा है कि अब भारतीय दर्शकों को भी अपना एक सुपरहीरो मिलने वाला है.
ये है स्टार कास्ट
फिल्म में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जन, शाहरुख खान और मौनी रॉय नजर आएंगे। फिल्म ब्रह्मास्त्र को करण जौहर के बैनर तले बनाया गया है। खबरें हैं कि यह फिल्म तीन अलग-अलग हिस्सों में रिलीज होगी, जिस पर करीब 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मेकर्स फिल्म ब्रह्मास्त्र को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज करेंगे। साउथ में इसे ‘बाहुबली’ बनाने वाले डायरेक्टर राजामौली पेश कर रहे हैं