मलाइका पर कुत्ते ने चढ़कर की ऐसी हरकत, वीडियो देख लोग बोले अर्जुन कपूर जैसे काम
बॉलीवुड में अपनी फिटनेस और लव लाइफ के लिए सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर जिम या योगा करते स्पॉट की जाती हैं। इस बार भी मलाइका योगा के लिए बाहर गई तो पैप्राजी के कैमरा में कैद हो गई। लेकिन इस बार का सीन थोड़ा अलग था , इस बार मलाइका के ऊपर एक कुत्ता चढ़ने लगा जिसे देखकर वहां खड़े लोग हंसने लगे।उनका ये वीडियो हर जगह खूब वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं ।
आपको बता दें मलाइका अरोड़ा इन दिनों सोनी टीवी के फैमस शो इंडिया बेस्ट डांसर 2 को जज कर रहीं हैं। उन्होंने शो पे कंटेस्टेंट के साथ छैया छैया और बाबू जी जरा धीरे चलो पे शानदार डांस भी किया था। मलाइका और फिटनेस का अलग ही रिश्ता है इस वजह से ही मलाइका को योगा करते स्पॉट किया जाता है
योगा करने के लिए ही जब एक्ट्रेस अपने घर से निकली हुई थी तो उन्हे एक प्यारा सा कुत्ता दिखाई देता है और वो उसके साथ खूब मस्ती करने लगती हैं । कुत्ता भी उनके साथ खेलना चाहता है फिर। दोनों एक दूसरे के साथ खेलने लगते हैं , वो प्यारा सीन देख वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं ।देखती ही देखते कुत्ता उनके ऊपर चढ़ने लगता है और फिर उनके बॉडीगार्ड उन्हे बचाने आते हैं पर दोनों को खेलता देख वो भी हंसने लगते हैं।

जब मलाइका वापस जाने लगती है तो कुत्ता भी उनके पीछे पीछे जाने लगता है फिर वो सीधे कार में बैठ जाती हैं। ये सारा कुछ कैमरा में रिकॉर्ड हो जाता है जो लोगों को ख़ास कर मलाइका के फैंस को काफी पसंद आता है। इस वीडियो में मलाइका क्रॉप टॉप के साथ शॉट्स पहनी हुई हैं और स्लीपर्स भी कैरी कर रखा है। उनका ये सिम्पल लुक फैंस को काफी पसंद आता है और उनकी वीडियो वायरल हो जाती है ।