अभिनेत्री ने वीडियो में किया दावा, कहा – सिद्धार्थ में थी बहुत अकड़, शहनाज़ को अक्सर करते थे परेशान
कारण जौहर का शो इन दिनों बिग बॉस ओटीटी में धूम मचाए हुए है। इस बार के बिग बॉस में शमिता शेट्टी के बाद अगर कोई नाम हाई लाइट हो रहा है तो वो नाम है दिव्या अग्रवाल का।

दरअसल दिव्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे दिव्या यह कहती हुई दिख रही है कि दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला में बहुत अकड़ थीं और इस वजह से शहनाज़ गिल भी परेशान रहतीं थीं। हालांकि यह बात सिडनाज़ के फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही और दिव्या की जमकर आलोचना की का रही है।
Divya said that Shehnaz is irritating.
— Hasan Khan ???? (@IamRealHasan) September 10, 2021
Ab hum b iska issue bna sakte hain jese in logon ne #PratikSehajpal k against drama kia tha but let it be#PratikIsTheOTTBosspic.twitter.com/BRPIA2DSrW
बात करें दिव्या की वर्क लाइफ की तो तो बता दें वो खोसला रागिनी एमएमएस रिटर्न में दिखीं थीं। मगर इन दिनों दिव्या कि चर्चा उस पुराने वीडियो कि वजह से हो रही है जब सिद्धार्थ और शहनाज़ बिग बॉस 13 के हिस्सा थे। वीडियो में दिव्या कहती हैं की सिद्धार्थ शहनाज़ को परेशान करते हैं। साथ ही साथ वो यह भी कह देती हैं कि सिद्धार्थ के पास अकड़ है और वो फ्लर्टी हैं।
how dare you #DivyaAgrawal #SiddharthShukla is a gem and how can u make such bad faces when he talsk nicelya abt #ShehnaazGiIl #Shehnaazians #sidnazz #SidHeart if ppl still don’t believe pratik that this girl is full of attitude god save u #PratikSehajpal #PratikIsTheOTTBoss pic.twitter.com/8B2rYd43NW
— UPDATES on champ pratik in live feed (@PratikSehajfan) September 10, 2021
वहीं जब दिव्या से सिद्धार्थ और शहनाज़ के बारे में सवाल पूछा गया तो वो अजीब तरह का चेहरा बनाती हैं। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग दिव्या को खूब खड़ी खोटी भी सना रहे हैं।
Divya said that Shehnaz is irritating.
— Hasan Khan ???? (@IamRealHasan) September 10, 2021
Ab hum b iska issue bna sakte hain jese in logon ne #PratikSehajpal k against drama kia tha but let it be#PratikIsTheOTTBosspic.twitter.com/BRPIA2DSrW
बात करें बिग बॉस की तो घर में अभी वरुण सूद की भी घर में एंट्री होने वाली है। बता दें दिव्या और वरुण की काफी फेमस जोड़ी है। ऐसे में शो में नए ट्विस्ट आ सकते हैं।