PM Modi पर तंज, क्या युवा आपके झूठ के लिए असंसदीय शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं : Rahul Gandhi
देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा, क्या देश के युवा प्रधानमंत्री के ‘झूठ’ के लिए ‘असंसदीय’ शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, राहुल गांधी ने कथित तौर पर डबल बेरोजगारी दर को लेकर ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी पर तंज कसा।

राहुल गांधी द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक ग्राफ से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2017-18 में 20 से 24 वर्ष के बीच बेरोजगारी दर 21 प्रतिशत थी, जो वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 42 प्रतिशत हो गई।
हाल ही का ट्वीट :-
“देश निराशा की गर्त में डूबा है”
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 15, 2022
ये आपके ही शब्द हैं ना, प्रधानमंत्री जी?
उस वक़्त आप जितना शोर मचाते थे, आज रूपए की कीमत तेज़ी से गिरती देखकर उतने ही ‘मौन’ हैं। #अबकी_बार_80_पार pic.twitter.com/i9RHSVbglf
इस पर राहुल गांधी ने कहा, क्या देश के युवा भी प्रधानमंत्री के ‘झूठ’ के लिए ‘भ्रामक’, ‘विश्वासघात’ और ‘धोखा’ जैसे ‘असंसदीय’ शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं. राहुल गांधी ने सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों का हवाला देते हुए यह ग्राफ साझा किया।