ब्लैक थाई हाई ड्रेस पहन तमन्ना भाटिया हुई Oops Moment की शिकार, लोग बोले कपड़े तो पूरे…..

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं अजय देवगन के साथ ‘हिम्मतवाला’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को आज सभी जानते हैं। एक्ट्रेस भले ही अभी सिनेमा से दूर परिवार के साथ अपना जीवन बिता रही हैं, लेकिन कभी कभी वह किसी न किसी इवेंट में दिख ही जाती हैं। पिछले दिनों ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई तमन्ना भाटिया को एक बार फिर इसे पब्लिकली झेलना पड़ा। लोग उनके कपड़े को लेकर फालतू कमेंट्स करने लगे।

Tamannaah Bhatia Oops Moment
ब्लैक थाई हाई ड्रेस पहन तमन्ना भाटिया हुई Oops Moment की शिकार

अपनी खूबसूरती और ड्रेसिंग से लोगों की वाहवाही लूटने वाली तमन्ना के पीछे ‘ऊप्स मोमेंट’ वाला कीड़ा मानो हाथ धोकर पड़ गया है। एक इवेंट में शिरकत करने पहुंची एक्ट्रेस जैसे ही अपनी कार से उतर कर इवेंट में प्रवेश के लिए बढ़ती हैं, ‘ऊप्स मोमेंट’ उनको एक बार फिर घेर लेता है।

Tamannaah Bhatia एथनिक लुक्स में भी कमाल लगती है।

अभिनेत्री के ऊप्स मोमेंट्स …

ब्लैक थाई हाई स्लिट में काफी खूबसूरत लग रहीं तमन्ना भाटिया को उस समय थोड़ा असहज होन पड़ा, जब वह कैमरे के सामने पोज़ दे रही थीं। दरअसल, अभिनेत्री ने जो ड्रेस पहनी थी, उसमें कई जगह कट्स लगे थे और इस कट्स की वजह से उनके कुछ बॉडी का कुछ हिस्सा दिख रहा था।

हालांकि, अभिनेत्री ने इस ब्लैक ड्रेस के साथ सिंपल हेयर स्टाइल और ईयरिंग में पैपराजियों को पोज़ तो दिया, लेकिन जैसे उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, ट्रोल्स ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। लोग उन्हें कपड़े सही और पूरे पहनने की बात कहते हुए भद्दे कमेंट्स करने लगे। लेकिन एक्ट्रेस के फैंस को उनका यह बोल्ड लुक काफी पसंद आया और प्रशंसकों ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के इस अवतार को काफी पसंद किया।

Tamannaah Bhatia गोल्डन ड्रेस में फोटो बला खूबसूरत लग रही है

Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani
Madhoo B’day: अजय देवगन के साथ डेब्यू स्टार बन गई थीं मधु Birthday Special : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक Prakash Raj ने जमाई अपनी एक्टिंग की धाक Archana Puran Singh Birthday : बॉलीवुड के बाद टीवी पर राज कर रहीं अर्चना पूरन Kangana Ranaut Birthday : 16 साल की उम्र में ‘पंगा’ लेकर एक्टिंग करने गई थीं कंगना दमदार शख्सियत के दम पर पाया बड़ा मुकाम Smriti Irani