ऐसे शालू चौधरी ने स्टेज पर लगाए ठुमके कि लोग हो गए बेहाल, चिल्लाने लगे जोर-जोर से
शालू चौधरी हरियाणा में काफी फेमस है और उनका डांस सभी को काफी अच्छा लगता है. शालू चौधरी इन दिनों अपने फैंस के दिलों पर कहर ढा रही हैं. उनका डांस स्टेप और एक्सप्रेशन दोनों ही बेमिसाल हैं. शालू चौधरी के डांस को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. शालू अपने खास अंदाज से सभी को अपना बना लेती हैं. लोग इन को देखने के लिए बेसब्र हो जाते हैं. शालू चौधरी के पॉपुलैरिटी के कारण उनके नए और पुराने सभी गाने काफी धूम मचाते हुए दिखाई देते हैं.

सोशल मीडिया पर शालू चौधरी का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने काले रंग का सूट पहना हुआ है और वह पॉपुलर गाने ‘ल्यादों बलमा जी डर्मी कुल’ पर धमाकेदार डांस कर रही हैं । वायरल हो रहे इस गाने में शालू चौधरी का अंदाज़ उनके फैंस को पसंद आ रहा है और लोग इनको भर भर कर कमेंट और लाइक भी दे रहे हैं.
Shalu Choudhary ने स्टेज पर लगाए ठुमके कि लोग हो गए बेहाल
वही लोग इनसे वंस मोर वंस मोर की भी डिमांड कर रहे हैं. शालू चौधरी काले रंग के सूट में कहर लग रही हैं. शालू अपने खास पहचान के चलते काफी प्रसिद्ध हैं. शालू चौधरी केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि राजस्थान, पंजाब, यूपी और बिहार में भी स्टेज शो करती हैं और इनको लोग फॉलो भी करते हैं. उनके फैंस उनके हर डांस पर अपना प्यार लुटाते हैं. इनका यह गाना यूट्यूब पर काफी ट्रेंड भी कर रहा है.