Stock Market : नए रिकॉर्ड पर भारतीय शेयर बाजर, लगातार 7वें दिन सेंसेक्स और निफ्टी गुलजार
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। आज सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर नए रिकॉर्ड स्तर को छू लिया है। वैश्विक और एशियाई बाजारों से मजबूत संकेतों के बीच भारतीय घरेलू शेयरों में आज लगातार सातवें दिन तेजी जारी रही। इस तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

आज बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 61 अंक की तेजी के साथ 62,743 पर खुला, जबकि एनएसई का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 8 अंक बढ़कर 18,626 के स्तर पर खुला। इस कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार (30 नवंबर) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार ने हरे निशान पर कारोबार करना शुरू किया है. फिलहाल बाजार में तेजी है।
हाल ही का ट्वीट
Thought 2008 was bad? You ain’t seen nothing yet #stockmarket #stocks #crypto #realestate https://t.co/4S73RJPW4L
— The Butcher of Wall Street | Marcel Kalinovic (@BossBlunts1) November 29, 2022
आज सुबह बीएसई पर कुल 2,486 कंपनियों ने कारोबार करना शुरू किया। जिसमें से करीब 1,734 शेयर बढ़त के साथ और 632 शेयर गिरावट के साथ खुले। जबकि 120 कंपनियों के शेयर भाव स्थिर रहे। 63 शेयर 52 हफ्ते के हाई और 11 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर खुले।
गिरनेवाले शेयर
- आज के चढ़ते शेयरों की बात करें तो Bajaj Auto, Hindalco, Mahindra & Mahindra, Adani Enterprises, Tata Motors समेत कई कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है.
- वहीं गिरावट वाले शेयरों पर नजर डालें तो इंफोसिस, बीपीसीएल, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा समेत कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।
मंगलवार को आखिरी कारोबारी दिन रुपया डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की कमजोरी के साथ 81.72 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. विदेशी मुद्रा बाजार में आज रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ खुला। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की तेजी के साथ 81.64 रुपये पर खुला।