मनोरंजन

कम उम्र में ही श्रीदेवी बन गयी थी बिना शादी के माँ, बोनी कपूर बुलाते थे रोज श्रीदेवी को अपने पास

बॉलीवुड की आन मान शान और महिला सुपरस्टार कहलाने वाली श्रीदेवी का बॉलीवुड में एक तरफा नाम चलता था । उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया था। यही वजह रही कि उनके अंतिम विदाई पे पूरा देश फुट फुट कर रोया। ऐसे में आजकल श्रीदेवी की मात्र 14 वर्ष के उम्र में मा बनने की कहानी आजकल सोशल मीडिया पे खूब वायरल हो रही है। श्रीदेवी ने बॉलीवुड के साथ साथ टॉलीवुड यानी साउथ कि फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया था।

Sridevi had become a mother without marriage
कम उम्र में ही श्रीदेवी बन गयी थी बिना शादी के माँ

आपको बता दें कि मात्र 14 वर्ष की उम्र में श्रीदेवी को मा भी बनना पड़ गया इसलिए क्योंकि श्रीदेवी की एक्टिंग की दुनिया मे एंट्री हो रही थी और उन्हें पहली फ़िल्म साउथ की मिली थी जिसे श्रीदेवी ने रजनीकांत के साथ किया था। इस फिल्म में श्रीदेवी को बहुत कठिन किरदार निभाना पड़ा था। श्रीदेवी को रजनीकांत की दूसरी माँ का रोल करना पड़ा था। मात्र 14 साल की छोटी सी उम्र में श्रीदेवी को माँ का कठिन रोल करना था. अपने इस किरदार को श्रीदेवी ने बेहतरीन तरह से निभाया जिसके चलते फ़िल्म सुपर हिट रही।

बॉलीवुड अभिनेत्री का ऊप्स मोमेंट्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ????????

बात करें उनके और बोनी कपूर के रिलेशन की तो आपको बता दें बोनी कपूर श्रीदेवी को दीवानों की तरह चाहते थे । उन्होंने ने श्रीदेवी को शादी के लिए मनाने का हर हथ कांडा आजमाया फिर आखिरकार उनके प्यार को श्रीदेवी ने भी स्वीकार कर लिया और वो शादी के लिए मान गईं । आपको बता दें श्रीदेवी की सबसे बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर हैं जो इन दिनों बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हैं वहीं अर्जुन कपूर बोनी कपूर के बेटे हैं इस हिसाब से अर्जुन और जाह्नवी कपूर सौतेले भाई बहन हैं।

श्रीदेवी का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट ????????