Spiderman के एक्टर James Franco ने मानी से’क्स अडिक्शन की बात, जिन स्टूडेंट्स को पढ़ाया, उन्हीं के साथ सोते थे…

फिल्म ‘स्पाइडरमैन’ (Spiderman) से पूरी दुनिया में पॉप्युलर हो चुके हॉलिवुड ऐक्टर जेम्स फ्रेंको (James Franco) इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल उनके खिलाफ लगाए गए सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों के करीब 4 साल बाद अभिनेता जेम्स फ्रेंको ने चुप्पी तोड़ी है।

जेम्स फ्रेंको
Spiderman

अभिनेता जेम्स फ्रेंको ने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए यह स्वीकार किया है कि वो सेक्स की लत से जूझ रहे थे। बकौल अभिनेता जेम्स फ्रेंको अपने ही ऐक्टिंग स्कूल की स्टूडेंट्स के साथ सोते थे। हालांकि, वो पिछले कई सालों से अपने व्यवहार को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं।

जेम्स फ्रेंको
James Franco

मालूम हो कि जेम्स फ्रेंको ने एक इंटरव्यू के दौरान इन बातों पर खुलासा करते हुए बताया कि स्टूडेंट्स को पढ़ाने के दौरान वो उनके साथ सोते थे। जेम्स फ्रेंको ने कहा, ‘छात्रों के साथ सोता था और वो गलत था।

जेम्स फ्रेंको
James Franco

साथ ही, ऐक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने सेक्स की लत की वजह से महिलाओं को लुभाने के लिए स्कूल शुरू नहीं किया था। जेम्स फ्रेंको ने कहा, ‘उस समय मेरी सोच ये थी कि अगर ये सहमति से है तो ठीक है। उस समय मैं स्पष्ट नहीं था।’

Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में
Janhvi Kapoor Photos: हुस्नपरी की अदाओं पर फिर मर मिटे लोग Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में