Spiderman के एक्टर James Franco ने मानी से’क्स अडिक्शन की बात, जिन स्टूडेंट्स को पढ़ाया, उन्हीं के साथ सोते थे…
फिल्म ‘स्पाइडरमैन’ (Spiderman) से पूरी दुनिया में पॉप्युलर हो चुके हॉलिवुड ऐक्टर जेम्स फ्रेंको (James Franco) इन दिनों सुर्खियों में हैं। दरअसल उनके खिलाफ लगाए गए सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों के करीब 4 साल बाद अभिनेता जेम्स फ्रेंको ने चुप्पी तोड़ी है।

अभिनेता जेम्स फ्रेंको ने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए यह स्वीकार किया है कि वो सेक्स की लत से जूझ रहे थे। बकौल अभिनेता जेम्स फ्रेंको अपने ही ऐक्टिंग स्कूल की स्टूडेंट्स के साथ सोते थे। हालांकि, वो पिछले कई सालों से अपने व्यवहार को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं।

मालूम हो कि जेम्स फ्रेंको ने एक इंटरव्यू के दौरान इन बातों पर खुलासा करते हुए बताया कि स्टूडेंट्स को पढ़ाने के दौरान वो उनके साथ सोते थे। जेम्स फ्रेंको ने कहा, ‘छात्रों के साथ सोता था और वो गलत था।

साथ ही, ऐक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने सेक्स की लत की वजह से महिलाओं को लुभाने के लिए स्कूल शुरू नहीं किया था। जेम्स फ्रेंको ने कहा, ‘उस समय मेरी सोच ये थी कि अगर ये सहमति से है तो ठीक है। उस समय मैं स्पष्ट नहीं था।’