South and Bollywood : साउथ की ये 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर भी बार-बार दे रहीं हैं टक्कर, देखने के लिए लोगों में मची होड़
इस साल भी पिछले साल की ही तरह साउथ की कई फ़िल्मों ने सिनेमाघरों में तो सारे रिकार्ड तोड़कर धमाल मचाया ही, लेकिन इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों के दिलों पर जमकर राज किया है. अभी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई साउथ कई फिल्मों ने बॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर दिया हुआ हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री का ऊप्स मोमेंट्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈
इस हफ्ते भी नेटफ्लिक्स पर टॉप फ़िल्मों की लिस्ट में साउथ फिल्म जगत की तीन फिल्मों ने अपनी जगह बनाई हुई है. वहीं आश्चर्य वाली बात तो ये है जिन तीन फ़िल्मों को पछाड़ कर लिस्ट में शामिल हुई हैं ये फ़िल्में वो फ़िल्में बॉलीवुड के टॉप कलाकारों की है। साउथ की इन फ़िल्मों ने रणबीर कपूर, रानी मुखर्जी और कार्तिक आर्यन जैसे दिग्गज लोगों की फिल्मों को पटखनी दी हुई हैं.
नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते की टॉप 10 फ़िल्मों की तो यहां पहले नंबर पर रानी मुखर्जी की इमोशनल पर रियल लाइफ की कहानी पर आधारित मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे है. वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर कटहल- द जैक फ्रूट मिस्ट्री है. तीसरे पर तू झूठी मक्कार, चौथे में विरुपक्षा, पांचवें में द मदर, छठवें नंबर पर शहजादा, सातवें में तिरुक्कुरल, वहीं आठवें में दसारा, नौवें पर मिशन मजनू और आखिरी में दसवें नंबर पर क्लिफर्ड द बिग रेड डॉग हैं.