‘तारक मेहता…’ की ‘सोनू’ अपने कपड़ों को लेकर आईं ट्रोल्स के निशाने पर, तस्वीर देखकर यूजर ने कहा, ‘कृपया अपनी संस्कृति

मनोरंजन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला साधन अपना बुद्धू बक्सा यानि की टीवी और टेलीविज़न की दुनिया का सबसे चर्चित कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक लम्बे अरसे से लगातार दर्शकों के मनोरंजन में लगा हुआ है। इस शो की सबसे बड़ी खासियत ये है की ये बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी की पहली पसंद है।

Photo Credit : Nidhi Bhanushali Instagram Photos Screenshot
sonu

इस शो के हर किरदार की एक लम्बी-चौड़ी फैंन फॉलोइंग हैं फिर चाहे वो शो के लीड एक्टर हो या फिर सपोर्टिंग या फिर चाइल्ड आर्टिस्ट ही क्यों न हो। ऐसी ही एक चाइल्ड स्टार हैं जो वैसे तो अब काफी बड़ी हो चुकी है साथ ही, ग्लैमरस भी की हैं। यहाँ बात किसी और की नहीं बल्कि ‘तारक मेहता…’ शो में पुरानी सोनू भिडे का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस निधि भानुशाली की हो रही है।

मालूम हो की अब निधि काफी बड़ी और साथ ही, बोल्ड भी हो चुकी हैं। अक्सर ही निधि अपनी हॉट एंड सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिआ पर शेयर करती रहती हैं। अभी निधि की एक लेटेस्ट तस्वीर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनीं हुई है। हालांकि इस तस्वीर को लेकर निधि लगातार सोशल मीडिया ट्रोल की जा रही हैं।इस तस्वीर को जहां कई फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कई उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कृप्या अपने कपड़े देखें…कृप्या अपनी संस्कृति में रहें।’ वहीं एक यूजने ने लिखा, ‘खेलो टशन में, टशन में, टशन में, टशन में…।’ अबतक इस तस्वीर को हजारों फैंस लाइक कर चुके हैं।

एक्ट्रेस निधि भानुशाली ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में हमेशा की तरह ही निधि ट्रैवल करती नजर आ रही हैं। इस दौरान निधि ने ब्लैक कलर की स्लीवलेस टॉप के साथ प्रिंटेड प्लाजो पहना हुआ था। इस ड्रेस में हमेशा की तरह ही निधि काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने अपने बाल काफी बिखरे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उनके पीछे एक गाड़ी खड़ी दिखाई दे रही है। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही निधि ने कैप्शन में लिखा, ‘अरे सिरी, ‘टशन में, टशन में, टशन में, टशन में’ बजाएं।’

Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी WTC 2023 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज Karan-Tejashwi: 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप? परेशान एक्टर बोला- बस दिखावा करते हैं
Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी WTC 2023 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज Karan-Tejashwi: 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप? परेशान एक्टर बोला- बस दिखावा करते हैं