Shweta Tripathi Story : पापा चाहते थे IAS बने, पर बेटी को बनना था एक्ट्रेस, इन दमदार रोल्स ने श्वेता त्रिपाठी को बनाया स्टार

Click here to read in English 👈

बॉलीवुड टाउन की ‘बबली गर्ल’ श्वेता त्रिपाठी आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म की प्रॉमिसिंग एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. इंडस्ट्री में अपनी कई दमदार परफॉर्मेंसेस देकर इन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. वैसे तो श्वेता त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी, पर जल्द ही इन्होंने फिल्मों की ओर रुख कर लिया था और अब वेब सीरीज में नजर आती हैं. हिंदी सिनेमा में श्वेता ने फिल्म ‘मसान’ से डेब्यू किया था. इसके बाद ‘मिर्जापुर’, ‘मेड इन हेवन’, ‘गॉन केश’, ‘क्या मस्त है लाइफ’ में नजर आईं. सिर्फ इतना ही नहीं, श्वेता के कितने रोल्स तो ऐसे रहे जो आज भी दर्शकों के दिल और दिमाग से निकले नहीं. आज हम बात करने जा रहे हैं इन्हीं आइकॉनिक रोल्स के बारे में, जिन्होंने श्वेता त्रिपाठी की पॉपुलैरिटी और इंडस्ट्री में इमेज, दोनो को बदला है

Shweta Tripathi Story

श्वेता त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने पढ़ाई खत्म की तो उनके पापा चाहते थे कि वह IAS ऑफिसर बनें. हर पेरेंट्स यही चाहते हैं कि उनके बच्चे उन्हीं की तरह करियर बनाएं. पर श्वेता ने ऐसा नहीं किया. श्वेता त्रिपाठी शुरू से ही जानती थीं कि वह एक्टिंग करना चाहती हैं. उन्होंने थिएटर्स ज्वॉइन किया. वहां काम किया, काफी कुछ सीखा, इसके बाद मुंबई आईं. टीवी सीरियल ‘क्या मस्त है लाइफ’ में जीनिया खान बनकर डेब्यू किया. पहला ही सीरियल, श्वेता त्रिपाठी का हिट हो गया. बस फिर इसके बाद कभी श्वेता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Shweta Tripathi Story

श्वेता त्रिपाठी को लेकर इतनी बात हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि आजकल ये चर्चा में हैं. हाल ही में इनकी फिल्म ‘कंजूस मक्खीचूस’ रिलीज हुई है, जिसमें इन्होंने एक घरेलू महिला का रोल प्ले किया है. श्वेता त्रिपाठी ने रोल तो ठीक- ठाक निभाया है पर इनके बोलने का एक्सेंट कुछ अजीब नजर आ रहा है. जिस लहजे में श्वेता फिल्म में बोलती नजर आ रही हैं, उसे सुनकर हर किसी की हंसी छूट रही है. फिल्म में वैसे तो इनका नाम ‘जमूना’ है, पर इनके पति प्यार से इन्हें ‘कंजूस’ बुलाते हैं, क्योंकि यह हर चीज में कंजूसी जो करती हैं. फिर वह चाहे घर का राशन लेते हुए मोल-भाव करना हो या फिर रिक्शा के पैसे बचाकर पैदल निकल जाना.

‘क्या मस्त है लाइफ’ में बनीं जीनिया खान

Shweta Tripathi Story

डिज्नी चैनल के ओरिजनल शो ‘क्या मस्त है लाइफ’ में श्वेता त्रिपाठी बतौर जीनिया खान नजर आईं. दर्शकों के लिए श्वेता का यह किरदार इसलिए भी रिलेटेबल था क्योंकि एक्ट्रेस इसमें एक कॉलेज गोइंग गर्ल की भूमिका में नजर आई थीं. यंग जेनरेशन के हर उस व्यक्ति ने इनसे कनेक्ट किया था जो उस समय कॉलेज जाता था. पर कहानी थी उन पांच दोस्तों (जीनिया, जीनिया के जुड़वां भाई, जीशान, वीर, रजनी और ऋतु) की जिनकी पर्सनल लाइफ में हर रोज कोई नई परेशानी आकर खड़ी होती थी. 

‘हरामखोर’ फिल्म में बनीं संध्या

श्लोक शर्मा की अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘हरामखोर’ में श्वेता त्रिपाठी एक स्कूल गर्ल के रोल में नजर आई थीं. यह स्कूल गर्ल इतनी नटखट थी कि हर रोज अपने टीचर पर लाइन मारती थी. उसे लुभाने के न जाने कितने तरीके हर रोज अपनाती थी, पर टीचर है कि मानता नहीं था. और फिर एक दिन मान गया. टीचर और स्कूल गर्ल के अफेयर की कहानी अद्भुत थी. हालांकि, दोनों ने अपने हिस्से की पर्सनल लाइफ में परेशानियां देखीं, पर फिल्म में श्वेता की नादानियों और भोलेपन पर दर्शक अपना दिल हार बैठे थे. बता दें कि टीचर का रोल नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अदा किया था. 

Shweta Tripathi Story

‘गॉन केश’ में बनीं इनाक्शी दासगुप्ता

Shweta Tripathi Story

साल 2019 में आई ‘गॉन केश’ ने फिल्म इंडस्ट्री में कई टाबू तोड़े. एक बार फिर श्वेता त्रिपाठी ने एक टीनेज कैरेक्टर प्ले किया, पर इस बार कहानी कुछ और थी. कॉमेडी ड्रामा फिल्म में इनाक्शी एलोपीसिया नामक बीमारी से जूझ रही थीं. इस बीमारी में सिर के बाल धीरे- धीरे कम होते रहते हैं. यंग एज में ही सिर के सारे बाल उड़ जाते हैं. सोशल प्रेशर और सोसायटी के तानों के चलते इनाक्शी कई चीजें झेलती है और एक दिन उसकी सच्चाई सबके सामने आ जाती है. पर इससे वह घबराती नहीं है, बल्कि डटकर सामना करती है. 

‘मिर्जापुर’ में बनीं गोलू गुप्ता

Shweta Tripathi Story

अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ की चर्चा घर-घर में होती है. इस सीरीज का हर किरदार, बच्चे- बच्चे की जुबान पर चढ़ा नजर आता है श्वेता त्रिपाठी ने इस वेब सीरीज में गजगामिनी का रोल प्ले किया था, जिन्हें प्यार से कॉलेज में गोल गोलू गुप्ता बुलाते थे. कॉलेज इलेक्शन जीतकर गोलू पार्टी लीडर बन जाती है और फिर लेती है उस पॉलिटीशियन से बदला, जिसने इनकी बहन को गोली मारकर सबके सामने मौत के घाट उतारा था. यानी गोलू गुप्ता पार्टी लीडर होने के साथ एक समझदार गैंगस्टर भी बन जाती है.

 

‘मसान’ में बनीं शालू गुप्ता

Shweta Tripathi Story
पापा चाहते थे IAS बने, पर बेटी को बनना था एक्ट्रेस,

श्वेता त्रिपाठी की डेब्यू फिल्म को आखिर हम कैसे भूल सकते हैं. ‘मसान’ में श्वेता त्रिपाठी ने शालू गुप्ता का रोल अदा किया था. नीरज गायवान के निर्देशन में बनी यह फिल्म कास्ट, डेथ और पर्सनल लॉस की कहानी को बयां करती है. आपको शायद असल जिंदगी की सच्चाई और लोगों की सोच से रूबरू कराती है. फिल्म की कहानी उन चार लवर्स की है, जिन्हें अपनी कास्ट से परे किसी व्यक्ति से प्यार होता है और फिर वह सोसायटी की सच्चाई से रूबरू होते हैं. उसका सामना करते हैं. फिल्म में विक्की कौशल, ऋचा चड्ढा, संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी भी लीड रोल में नजर आए हैं. 

source : aajtak

Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी
Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी