शोएब अख्तर के रिकॉर्ड के सवाल पर उमरान मलिक ने दिया करारा जवाब, कहा- नहीं सोचता हूं उस बारे में…
शोएब अख्तर ने उमरान मलिक पर अजीब बयान दिया है.पाक पेसर ने कहा कि उमरान मलिक कहीं अपनी हड्डी ना तुड़वा लें. शोएब अख्तर का यह बयान उमरान मलिक की तेज गेंदबाजी पर आया है उमरान मलिक ने हफ्ते में 2 बार 155kph+ की रफ्तार से गेंद फेंकी है. उमरान मलिक की यह स्पीड, सबसे तेज गेंद का भारतीय रिकॉर्ड है.
शोएब अख्तर के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का विश्व रिकॉर्ड है.उमरान मलिक कह चुके हैं कि वे अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं. इसीलिए शोएब अख्तर के ‘हड्डी वाले’ बयान को उनका डर माना जा रहा है.जम्मू कश्मीर के उमरान IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं.
source-news18