Shehnaaz Gill – Sara Ali Romance : कुंडी मत खड़काओ राजा…पर्दे के पीछे सारा अली खान-शहनाज गिल का रोमांस, बोलीं- लिपस्टिक ही हट गई
Click here to read in English 👈🏿
Shehnaaz Gill Sara Ali Khan Funny Video: बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल इन दिनों अपने यूट्यूब शो देसी वाइब्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. शहनाज गिल के शो में बड़े स्टार्स बतौर गेस्ट पहुंच रहे हैं. ऐसे में शो की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. हाल ही में गैस लाइट एक्ट्रेस सारा अली खान शहनाज गिल के शो में नजर आई हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उनका फनी वीडियो सामने आया है.
शहनाज गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. उनके लेटेस्ट वीडियो में शहनाज गिल और सारा अली खान को एक साथ देख फैंस काफी एक्साइटिड हो गए है. वीडियो में सारा और शहनाज गिल जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

कुंडी मत खड़काओ पर की मस्ती
शहनाज गिल के शो में सारा अली खान एक्ट्रेस चित्रांगदा के पॉपुलर सॉन्ग कुंडी मत खड़काओ राजा, सीधा अंदर आओ गुनगुनाती हुईं नजर आईं, तभी शहनाज गिल पर्दे के पीछे सारा अली खान को ले जाती है. इसके बाद सारा अली खान बाहर आकर कहती हैं कि चित्रांगदा मैम के गाने पर गर्मी कर दी. इसके बाद शहनाज गिल कहती हैं कि मेरी तो सारी लिपस्टिक ही हट गई.
सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. सारा अली खान जल्द ही गैस लाइट में नजर आएंगी. गैस लाइट सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर 31 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म में सारा अली खान के साथ चित्रांगदा और मैसी जैसे स्टार्स नजर आएंगे.
Source:- Zeenews