Shahrukh Khan Viral Video : सवाल पर जब किंग खान ने दिया मजेदार रिएक्शन, मजाक में बोले- लोग टीवी में घुसकर मारेंगे..

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक बार अनुष्का शर्मा के साथ एक चैट शो में पहुंचे. शो के होस्ट साजिद खान ने उनसे कई दिलचस्प सवाल पूछे. उन्होंने जब शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा से पूछा कि बॉलीवुड में वे किसे अपना चैलेंजर मानते हैं, तो 34 साल की अनुष्का शर्मा ने पहले जवाब देते हुए लिखा कि वे सभी एक्ट्रेस को अपना कम्पेटिटर मानती हैं और वे किसी को छोड़ने वाली नहीं हैं. शाहरुख खानअनुष्का शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

जब साजिद खान ने शाहरुख खान से उनका जवाब जानना चाहा तो किंग खान ने ऐसा रिएक्शन दिया जो देखने लायक है. उन्होंने हाथ मे पकड़ी हुई फाइल फेंकते हुए ‘डॉन’ वाला एटिट्यूड दिखाया. वहां मौजूद सभी लोग किंग खान का स्टाइल और अंदाज देखकर हंसने लगे और उनका समर्थन करने लगे. शाहरुख खान ने फिर कहा, ‘वही कह रहा हूं कि ऐसे सवाल मत रखना. लोग टीवी में घुसकर मारेंगे.’

सोशल मीडिया पर चैट शो का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ लोगों को शाहरुख खान का अंदाज पसंद आ रहा है, तो कुछ उनके बर्ताव पर सवाल खड़े कर रहे हैं. एक यूजर कहता है, ‘नॉर्थ के एक्टर हमेशा खुद का महिमा मंडन करते हैं.’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘जबरदस्त एटिट्यूड.’ तीसरा यूजर तारीफ में लिखता है, ‘वह सिर्फ फनी नहीं हैं. वे सामान्य नहीं हैं, जो सामान्य जवाब दें. वे हास्य-व्यंग्य, एंटरटेनमेंट और समझदारी से भरे हुए इंसान हैं.’

Shahrukh Khan Viral Video
सवाल पर जब किंग खान ने दिया मजेदार रिएक्शन, मजाक में बोले- लोग टीवी में घुसकर मारेंगे..

57 साल के शाहरुख खान की इस साल दो और बड़ी फिल्में रिलीज होनी हैं. पहली, एटली के साथ ‘जवान’ है, जिसमें ‘पठान’ की तरह भरपूर एक्शन होगा, जबकि दूसरी ‘डंकी’ है जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को साल के अंत में रिलीज करने की योजना है. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी बॉलीवुड में फिल्म ‘दि आर्चीज’ से कदम रखने जा रही हैं, वहीं बेटे आर्यन खान फिल्मी दुनिया में डायरेक्टर और लेखक के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं.

source : news18

वीडियो देखे

इसे भी पढ़ें..  Shahrukh Khan video : अलाना पांडे की शादी पर खूब नाचे शाहरुख और गौरी खान, दुल्हन को लगाया गले तो दूल्हे राजा को खूब दिया आशीर्वाद
Tanushree Dutta Birthday पहली फिल्म से दुनिया को बनाया अपना ‘आशिक’, Shama Sikander ने फिर पार की बोल्डनेस की सारी हदें Anupam Amlendu बड़े शहरों में पढ़कर गाँव में किया स्टार्टअप ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट की बजाय आप ये उपाय अपना सकती हैं। आखिर क्यों इस शहर के लोगों ने सड़क पर लटका दी हैं हजारों ब्रा
Tanushree Dutta Birthday पहली फिल्म से दुनिया को बनाया अपना ‘आशिक’, Shama Sikander ने फिर पार की बोल्डनेस की सारी हदें Anupam Amlendu बड़े शहरों में पढ़कर गाँव में किया स्टार्टअप ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट की बजाय आप ये उपाय अपना सकती हैं। आखिर क्यों इस शहर के लोगों ने सड़क पर लटका दी हैं हजारों ब्रा