Shahrukh Khan Birthday Special : यूं ही ‘किंग खान’ नहीं कहलाते शाहरुख, पहली झलक में ही बना दिया था ‘दीवाना’
Click here to read in English 👈
आज अभिनेता अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। किंग खान ने अपने करियर की शुरुआत ‘फैजी’ से की थी। इसमें दमदार अभिनय करने के बाद अभिनेता ने फिल्मों की ओर रुख किया वैसे तो किंग शाहरुख खान का यहां तक पहुंचने का सफर काफी फिल्मी रहा है शाहरुख खान 3 दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं, वह पहली बार फिल्म ‘दीवाना’ में नजर आए थे और तब से उन्होंने बॉलीवुड को अपना दीवाना बना लिया है।

वह केवल 16 वर्ष के थे। ज़ब अपने पिता को खो दिया था जिसके कारण उनके परिवार को कई कठिनाइयों के साथ-साथ आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने हंसराज कॉलेज में दाखिला लिया। उनके अभिनय की नींव इसी कॉलेज में रखी गई थी।
इसके बाद शाहरुख खान ने मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री हासिल करने का फैसला किया, लेकिन उन्हें यह पसंद नहीं आया और इसे अधूरा छोड़कर एक्टिंग करियर की ओर बढ़ गए। उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में भी प्रवेश लिया। यहां वह एक ऐसे समूह का हिस्सा थे जहां उन्होंने बैरी जॉन के अधीन रहते हुए अभिनय सीखा
शाहरुख खान ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी से की थी। उन्होंने डीडी नेशनल के टीवी शो ‘फौजी’ के जरिए जबरदस्त सराहना बटोरी थी। इसके अलावा वह ‘दिल दरिया’, ‘वागले की दुनिया’, ‘इडियट’ और ‘सर्कस’ जैसे टीवी सीरियल्स में भी नजर आए। उनकी गिनती टीवी के सबसे सफल अभिनेताओं में होती थी। इतना ही नहीं शाहरुख खान को एक्टिंग की दुनिया का दूसरा दिलीप कुमार कहा जाता था।
1991 में शाहरुख खान को उनकी पहली फिल्म भी मिली। यह फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के निर्देशन में भी पहली फिल्म थी आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान की पहली फिल्म ‘दीवाना’ नहीं बल्कि कोई और थी। जिसका नाम ‘दिल आशना है’ था लेकिन यह फिल्म 1992 में रिलीज हुई थी। यही वजह है कि दिव्या भारती के साथ फिल्म ‘दीवाना’ को शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म कहा गया।
आज शाहरुख खान बॉलीवुड पर 3 दशक से भी ज्यादा समय से राज कर रहे हैं और यही वजह है कि उन्हें ‘किंग खान’ कहा जाता है।
वैसे तो उन्हें cool देखा जाता है पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की अच्छी दोस्त मानी जाने वाली बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान, उनके पति शिरीष कुंदर को एक पार्टी में शाहरुख खान ने थप्पड़ मार दिया था दूसरी बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख खान के सुरक्षा गार्ड के साथ झड़प हो गई थी कि उनके वहां जाने पर 5 साल के लिए रोक लगा दी गई थी. फिलहाल तो फैन्स ‘पठान’ का इंतजार कर रहे हैं.