Sasur Affair : गर्लफ्रेंड के साथ Hotel में मस्ती कर रहा था ससुर, पुलिस ने पकड़ लिया रंगेहाथों
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित अजंता होटल में जब अचानक से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा तो, पांच महिलाओं समेत 10 लोगों को होटल में अनैतिक कार्य करने के जुर्म में पकड़ाए। बाद में इसी मामले में पुलिस ने अजंता होटल के मैनेजर सुधीर कुमार गुप्ता को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।वहीं दूसरी तरफ होटल के मालिक सुभाष दुआ की तलाश शहर में चारो तरफ की जा रही है।
सेक्स से सम्बंधित खबरें यहाँ पढ़े 👈
पुलिस को अजंता होटल की तलाशी के दौरान होटल के अलग-अलग कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।छापा मारने के दौरान जब पुलिस ने होटल के कमरे खुलवाए तब पुलिस ने उन पांच महिलाओं समेत 10 लोग पकड़ा। पकड़े गए सभी लोग आपत्तिजनक हालात में थे। पुलिस ने तत्काल सभी को गिरफ्त करके थाने भेज दिया। इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से होटल में ताला डाल कर होटल को सील कर दिया गया। फिर दोबारा शाम को होटल जाकर पुलिस की एक टीम ने सघन रूप से तलाशी की या तो वहां से आपत्तिजनक सामग्री मिली।
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के केवल अजंता होटल में ही नहीं बल्कि और भी कई इस तरह के होटल्स इस तरह के धंधे के लिए बदनाम हैं। हाल ही में शहर के ही शहबाजपुर तिराहे के पास में स्थित एक होटल में भी छापा मारा गया था। उस होटल के मालिक के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर अजंता होटल से सिर्फ आपत्तिजनक स्थिति में पांच जोड़े ही नहीं पकड़े गए बल्कि वहां से आपत्तिजनक समान भी बरामद किया है।