सारा को नहीं था पसंद सैफ का उनके साथ ऐसा करना, बार – बार कहती थी ‘अब्बा प्लीज़ ऐसे मत करो’…

बॉलीवुड के नबाव सैफ अली खान ने एक शो के दौरान अपनी निजी जिंदगी से ले कर प्रोफेशन लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। शो में बतौर जज अर्चना पूरण सिंह सैफ अली खान से पूछती है कि उनके बच्चों उनके आवाज़ में कौनसी लोरी उनसे सबसे ज़्यादा सुन्ना पसंद करते है। इस पर सैफ मज्जेदार सा जबाव देते हुए अर्चना से कहते हैं कि अब तो सारे गाने एलेक्सा ही गाती है। पर इसके साथ ही सैफ अली खान एक मजेदार किस्सा भी सुनाते हैं।

Saif Ali Khan With Sara Ali Khan
सारा को नहीं था पसंद सैफ का उनके साथ ऐसा करना

बकौल सैफ वो एक लोरी समरटाइम बोल के इंग्लिश लोरी है वो ही गया करते थे। तब सारा बहुत छोटी थी। उसने आंख खोलकर कहा ‘अब्बा प्लीज मत गाइए’ उस दिन से मैं गा नहीं सकता। बच्चा भी बोल देता है कि मत गाओ।’ मालूम हो कि कपिल शर्मा के शो में होस्ट कपिल शर्मा सैफ अली खान से पूछते हैं कि लॉकडाउन में सब कैसा रहा क्या क्या किया? इस पर सैफ अली खान जवाब देते हुए कहते है कि, पहले लॉक डाउन में फ्रेंच और कुकिंग सीखी और दूसरे लॉकडाउन में बच्चा। जिसे सुनकर कपिल शर्मा और बाकी के सभी लोग जोरो से ठहाका लगाने लगते हैं।

सारा अली खान का हाल ही का इंस्टाग्राम पोस्ट 👈

वही बात अगर सैफ अली खान के वर्कफ़्रंट की हो तो उनकी पिछली फिल्म भूत पुलिस ऑटिटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी। इसके शुरुआती दौर में अच्छा रिस्पांस भी देखने को मिला। वहीं मालूम हो की इसी साल फरवरी में सैफ अली खान और करीना के घर दूसरे बेटे का भी जन्म हुआ जिसका नाम जेह रखा गया।

Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी WTC 2023 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज Karan-Tejashwi: 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप? परेशान एक्टर बोला- बस दिखावा करते हैं
Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी WTC 2023 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज Karan-Tejashwi: 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप? परेशान एक्टर बोला- बस दिखावा करते हैं