पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी कर सानिया मिर्जा की ज़िन्दगी हुई बत्तर, कहा – देवर और पति दोनों मिलकर करते हैं
भारत की स्टार प्लेअर सानिया मिर्ज़ा को हर कोई जानता होगा । सानिया ने कई बार पदक जीतकर देश का नाम गर्व से ऊंचा किया है । कई लड़कियां तो उन्हे अपना इंस्पीरेशन भी मानती है।पर साल 2011 के बाद , सबकुछ बदल सा गया जब उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर से शादी कर ली ।शादी के बाद उनकी जमकर आलोचना होने लगी। लोगों का कहना था कि आखिर उन्होंने पाकिस्तानी से शादी क्यूं कि ? जो कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है। हालांकि उस वक़्त सानिया का इस सवाल पे कोई जवाब नहीं आया ।

पर हाल फिलहाल में शादी के 21 साल बाद एक इंटरव्यू में सानिया मिर्ज़ा ने इस सवाल का जवाब दिया। जब सानिया से पूछा गया कि आपने एक पाकिस्तानी क्रिकेटर से ही शादी क्यों कि तो सानिया इसका जवाब देते हुए बोलीं की मैंने उनसे शादी इसलिए की की मैं उनसे प्यार करती थी ।सानिया से यह भी पूछा गया कि शादी के बाद आपने खेल जगत में दुबारा एंट्री क्यूं नहीं ली?जिसपे सानिया बताती हैं की शादी के कुछ सालों बाद मेरा खेल करियर लगभग पूरी तरह खत्म हो चुका था, क्योंकि शादी के कुछ साल बाद ही मैं मां बन गई थी जिसके चलते फिर से टेनिस में वापसी करना काफी मुश्किल हो गया.”
इन सवालों के जवाब के अलावा सानिया ने कुछ ऐसा भी किया जिसकी वजह से शादी के 21 साल बाद उनकी शादी की फिर से चर्चा होने लगी। दरअसल उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिसियल अकाउंट पे एक वीडियो शेयर कि जिसमे शोएब मलिक सो रहे हैं और बैकग्राउंड में ये डायलॉग बोला जा रहा है कि ‘बेटा हमेशा उन लोगों से दूर रहो, जिसको तुम्हारी कद्र न हो.’ जिसके जवाब में सानिया लिपसिंग मैच करते हुए मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि ‘उन्हीं के घर में रह रहीं हूं.’ इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद भी किया साथ ही ये बातें होने लगी की हो सकता है सानिया और शोएब के रिश्ते में सब परफेक्ट ना हो।