‘कुछ कुछ होता है’ की सना सईद अब दिखतीं हैं बेहद ग्लैमरस, लेटेस्ट PHOTO देख फैन्स ने पूछा- ये वही अंजलि है?
कुछ कुछ होता है में छोटी अंजलि को तो आपने देखा ही होगा पर वो छोटी अंजलि अब बड़ी हो गई है और अब वो बेहद ग्लैमरस दिखती हैं । लोग यह मानने को तैयार ही नहीं हैं कि ये वही कुछ कुछ होता है वाली अंजलि हैं। बता दें करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है 1998 में आईं थीं । इस फिल्म में सबसे ज्यादा पॉपुलरिटी रानी मुखर्जी की बेटी का रोल निभा रहीं सना सैयद(Sana Sayyad) को मिली थी।

फिल्म में अंजलि के किरदार में मासूम सी दिखने वाली सना अब बड़ी हो गईं हैं। सना अब 33 की हो गईं है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं। थोड़ा अफसोस इस बात का होता है कि सना जिस पॉपुलैरिटी की हकदार थीं वो उन्हे नहीं मिल पाई। सना को 1-2 फिल्मों के साथ साथ डांस के कुछ रिएलिटी शोज में भी देखा गया है।
हाल ही में सना की लेटेस्ट फोटो सामने आई है जिसमें उन्हे शॉर्ट ब्लैक टॉप और पैंट में देखा जा सकता है। फोटो में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शोल्डर लेंथ बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहा है। ज्यादातर लोग तो अंदाजा भी नहीं लगा पा रहे की ये वही छोटी अंजलि है।