सलमान के जीजा आयुष को नहीं करनी थी अंतिम के लिए किसिंग सीन
भाईजान सलमान खान और उनके जीजा आयुष शर्मा आने वाले दिनों में अंतिम पर ऑन स्क्रीन नजर आने वाले हैं ।
ऐसे में एक आकर्षक खुलासा सामने आया ,जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया ।
आयुष बच्चों की तरह डायरेक्टर से गुजारिश करने लगे ।
आपको बता दें कि अंतिम के एक गाने के लिए किसिंग सीन करनी थी ,जिसे करने में आयुष शर्मा बहुत असहज महसूस कर रहे थे।वो डायरेक्टर महेश मांजरेकर से बार बार गुजारिश कर किसिंग सीन ना देने के लिए कह रहे थे ।
ये थी वजह
आप ये सोच रहे होंगे कि आयुष जो कि एक अभिनेता है ,उसे किसिंग सीन करने में आखिर क्या दिक्कत हो सकती है ? तो आपको बता दें कि आयुष यह सीन अर्पिता और अपने बच्चों की वजह से नहीं करना चाहते थे ।अब इससे आप समझ ही सकते हैं कि आयुष अर्पिता से कितना प्यार करते हैं |
डायरेक्टर ने किया था मज़ाक
हालांकि बात कुछ यूं थी कि डायरेक्टर ने ये बात बताई कि वो बस आयुष के साथ मस्ती कर रहे थे ।
अंतिम 26 को होगी रिलीज
आपको बता दें कि अंतिम इसी महीने में 26 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसे लोग देखने के लिए बेकरार हैं ।
इस फिल्म में भाईजान पुलिस और उनके जीजा जी गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे ।