6 बार निकाह पढ़ते-पढ़ते रह गए सलमान खान, हर बार कोई दूसरा ही ले उड़ा भाईजान की दुल्हन
भाईजान सलमान खान के फैन काफी हैरान परेशान से हैं। वे भाईजान की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं पर सलमान खान हैं की गुड न्यूज़ देने के मूड में ही नहीं हैं। मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान अब 56 के हो गए हैं मगर अब तक उन्हे अपनी ख्यालों की राजकुमारी नहीं मिली है। बता दें ऐसा भी नहीं है कि सलमान खान को शादी के ऑफर ही नहीं मिले , भाईजान से शादी करने को तो बॉलीवुड की कई खूबसूरत एक्ट्रेस तैयार बैठी हैं पर सलमान खान फिलहाल शादी के मूड में नहीं हैं। कई अभिनेत्रियों के साथ तो उनके अफेयर्स भी चले पर दबंग खान किसी के हाथ नहीं लगे।ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

संगीता बिजलानी
सलमान खान के प्रेम कहानी का जिक्र की शुरुआत संगीता से ही कि जाती है। सलमान खान संगीता के साथ सबसे लंबे समय तक रिलेशन में रहे।यहां तक कि दोनों की शादी की डेट भी 27 मार्च 1994 को तय हुई थी । कार्ड भी बंट चुके थे पर फिर इस शादी को रुक दिया गया । वजह सलमान खान कि बेवफाई बताई जाती है
ऐश्वर्या राय
एक बच्चे की मां Aishwarya Rai फिर भी दिखती है इतनी खूबसूरत
खूबसूरत ऐश्वर्या का नाम सलमान खान के लव स्टोरी में ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ऐश्वर्या को देखते ही हमारे सलमान खान उनके दीवाने हो गए थे। कई प्रोजेक्ट्स उन्होंने साथ काम किया जिससे उनके बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों। रिलेशन में आ गए। कुछ वक़्त दोनों एक दूसरे के साथ लिव इन में भी रहे थे पर फिर उनके रिश्ते में खटास आ गई और ऐश सलमान खान की दुल्हन नहीं बन पाई।
Katrina Kaif ने छोटी सी ड्रेस में कराया बोल्ड फोटोशूट
3 कटरीना कैफ
इस लिस्ट में तीसरा नाम नई दुल्हन कटरीना कैफ का आता है। लाखों दिलों पर राज करने वाली कैट का दिल भी एक दौर में सलमान खान के लिए ही धड़कता था। पर कुछ समय बाद ही यह दिल रणवीर कपूर के लिए धड़कने लगा और कटरीना भी सलमान को नहीं मिल पाई।
4 सोमी अली
बॉलीवुड में तो इन्हे वो नाम नहीं मिल पाया था पर सलमान खान के साथ रिलेशनशिप कि वजह से सोमी काफी सुर्खियों में रहीं। पर सलमान खान ने ऐश्वर्या के लिए सोमी का दिल तोड़ दिया।
5 जरीन खान
जरीन खान का हॉट फोटोशूट देख फैंस के उड़े होश
कटरीना की हमशक्ल मानी जानी वाली एक्ट्रेस जरीन खान के साथ भी भाईजान के प्यार के चर्चे थे। खबरों की मानें तो जरीन को भाईजान ने एक 3 bhk flat भी गिफ्ट किया था जिसमें कई बार उन्हे साथ में देखा गया था।
6 युलिया वंतूर
खूबसूरत विदेशी एक्ट्रेस yuliya सलमान खान से 2010 में डबलिन में मिली थी। उस मुलाकात के बाद सलमान खान का दिल उनपर आ गया था । खबरों की मानें तो कई वक़्त से वे एक दूसरे को डेट कर रहे थे। एक्ट्रेस ने सलमान खान को ऑफर किया था कि वो अपने करियर को पीछे छोड़ सलमान खान से शादी करने के लिए तैयार हैं पर भाईजान ने ये ऑफर भी रिजेक्ट कर दिया।