Sahil Khan Birthday Special : ‘स्टाइल’ फिल्म से मशहूर हुए थे साहिल खान, फिल्मों से दूर अब जीते हैं ऐसी जिंदगी
Click here to read in English ????????
बॉलीवुड अभिनेता साहिल खान अपना जन्मदिन 5 नवंबर को मनाते हैं और बॉलीवुड कि कम फिल्मों में ही काम किया है लेकिन वह हमेशा से अपनी दमदार पर्सनालिटी के लिए फेमस रहे हैं. उनका जन्म 5 नवंबर 1976 को कोलकाता में हुआ था. साहिल खान ने करियर की शुरुआत 2001 में फिल्म स्टाइल से की थी. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता शर्मन जोशी भी दिखाई दिए थे. इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म के बाद शर्मन जोशी का कैरियर तो आगे बढ़ चला लेकिन साहिल खान का करियर फ्लाप स्टार की लिस्ट में आने लगा ।

साहिल खान ने अपने पूरे करियर में स्टाइल के अलावा एक्सक्यूज मी, ये है जिंदगी, डबल क्लास और अलादिन सहित कुल सात फिल्मों में काम किया है, लेकिन कमजोर कहानी के चलते यह सभी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और फ्लॉप हो गईं। साहिल खान भले ही आज एक सफल सुपरस्टार ना हो लेकिन इसके बावजूद उनके पास करोड़ों की संपत्ति है और वह एक बहुत लग्जरी लाइफ जीते हैं. बॉलीवुड से दूरी बनाने के बाद साहिल खान ने अपना एक जिम खोला. इस जिम से उन्हें काफी फायदा हुआ.
Sahil Khan Birthday Special
इसके बाद वह लगातार इसकी और ब्रांच खोलते रहे. इतना ही नहीं वह आज फिटनेस कोच भी बन गए. साहिल खान का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसके जरिए वो लोगों तक अपना fitness प्रचार प्रसार करते हैं. इसके अलावा साहिल खान का मिनरल वाटर का भी बिजनेस है। साहिल खान के मिनरल वाटर ब्रांड का नाम हंक वाटर है। साहिल खान वैसे भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री निगार खान से साल 2004 में शादी की थी लेकिन इनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली और एक साल बाद ही दोनों का डिवोर्स हो गया. फिलहाल साहिल खान फिल्मों से दूर अपने जिम और बिजनेस में व्यस्त हैं।