सूर्यवंशी में मुस्लिमों को विलेन दिखाने के आरोप पर रोहित शेट्टी ने The Quint की पत्रकार को धो दिया
विश्व प्रसिद्ध एक्शन डायेक्टर रोहित शेट्टी को हम अब तक गाड़ियों के स्टंट और उनके फिल्मों के वजह से ही जानते हैं पर आज से हम उन्हें वाम पंथियों को बड़ी शालीनता से शानदार जवाब देने के अंदाज से जानेंगे।
रोहित शेट्टी ने पत्रकार अबिरा धार की जमकर लगाई क्लास
बात कुछ यूं थी, की पिछले एक हफ्ते से सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा था।
गौरतलब , फिल्म ने 160 करोड़ रुपए का कलेक्शन सुनिश्चित कर लिया था ,जिसमें 125 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन सिर्फ भारत से मिला था ।
अब ऐसे में कुछ लोगों को मिर्ची लगनी तो बनती है , तो बिना देर किए सामने वामपंथी मंडली आ गई और सवाल पूछने लगी कि रोहित शेट्टी ने मुस्लिमों को विलेन कैसे बना दिया

सवाल का दिया रोहित शेट्टी ने जवाब
जब पत्रकार ने सवाल पूछना शुरू किया तो बीच में ही रोहित शेट्टी ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए कहा कि
सिंघम में जयकांत शिकरे तो मराठी था ।शिम्बा में भी दूर्वा रांडे महाराष्ट्र का ब्राह्मण था ।ये तीनों नकारात्मक रोल हिंदू थे ,तब समस्या नहीं हुई ,तो अब क्यूं ?
आलोचना और तानों की चिंता किए बगैर रोहित शेट्टी अपने मत रखते हैं
अब उनके इस प्रभावी ऐटिट्यूड से तो आग लगेगी ही ।