Raveena Tandon – Akshay Kumar Love Story : अब रवीना ने किया अपनी जिंदगी का दर्दभरा खुलासा! अक्षय कुमार से सगाई ना होने पर फुट-फूट कर रोई अभिनेत्री… 

हिन्दी फिल्म जगत के खिलाड़ी कुमार मतलब की अक्षय कुमार और अपने समय की खूबसूरत व टैलेंटेड अभिनेत्री रवीना टंडन की लवस्टोरी एक जमाने में चर्चा का विषय बनी रहती थे। मालूम हो कि दोनों ने फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनारी’ और ‘मोहरा’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया था। बस इसी दौरान दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इन दोनों ने न सिर्फ अफेयर किया बल्कि एक दूसरे के साथ सगाई भी बाद में की थी।

इस बात को बहुत ही कम लोग जानते हैं कि साल 1995 में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की सगाई हुई थी। लेकिन बात शादी तक पहुंचती इससे पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसी बीच , अब अभिनेत्री का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिस इंटरव्यू में अपने लाइफ के इस चैप्टर के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री काफी इमोशनल हो गई। बकौल रवीना, ‘जब मेरी सगाई टूटी तब मेरे पास कोई काम ही नहीं था। 

इस कारण से मुझे कुछ भी समझ नहीं आता था और फिर इसी वज़ह से मैं रातों को नींद नहीं आने के कारण सो नहीं पाती थी। फिर ऐसे ही एक दिन नींद नहीं आने पर मैं अपनी गाड़ी में लाउड म्यूजिक ऑन करके ड्राइव पर  गई। वहीं रास्ते में अभिनेत्री को सड़क के किनारे झोपड़ों दिखाई दिए जहां जाने पर उन्होंने जो देखा उसके बाद भगवान ने उनकी आंखें खोल दी उन्हें अह्सास हुआ कि जीवन इसे कहते हैं।’

Raveena Tandon – Akshay Kumar Love Story
अक्षय कुमार से सगाई ना होने पर फुट-फूट कर रोई अभिनेत्री… 

दरअसल उस रात अभिनेत्री ने देखा कि सड़क के किनारे बनी झोपड़ी में एक आदमी दारू पीकर अपनी पत्नी को मार रहा था। वहीं एक बच्चा बिना कपडे की बारिश में जोर-जोर से रो रहा था। दूसरी ओर एक महिला बारिश को रोकने के लिए प्लास्टिक का सहारा ले रही थी।’ये सब देखकर अभिनेत्री को अह्सास हुआ भगवान ने  मेरी जिंदगी में कोई कमी नही दी है तो फिर मैं क्यों रो रहीं हूं।’ 

Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी
Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी