Rashami Desai के तलाक पर इतनी बुरी बात बोल गईं Rakhi Sawant, यूजर्स बोले- शर्म करो
एक्ट्रेस रश्मि देसाई(Rashmi Desai) ने अपने टीवी शो उतरन के को-स्टार नंदीश संधू (Nadish Sandhu) से साल 2012 में उन्होंने शादी कर ली। लेकिन साल 2015 में तलाक लेकर दोनों एक दूसरे से अलग भी हो गए। बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई से जब इस तलाक के बारे में बातें की गई तो रश्मि फुट फुट कर रोने लगी। इसी वजह से अब राखी सांवत (Rakhi Sawant) को जमकर ट्रॉल किया जा रहा है।
#BiggBoss15 #BeingSalmanKhan #UmarArmy #RashmiDesai Rakhi you are such a cheap person and not everyone are comfortable talking about their personal life. You have such a cheap and dirty nature Rakhi to hurt Rashmi's feeling.U are not putting any effort so you don't deserve to b
— Sri (@iyer1_k) December 30, 2021
राखी ने ही पूछा था तलाक पर सवाल
टास्क के बाद राखी ने रश्मि से उनके तलाक पे सवाल किया tah जिसपर रश्मि ने कोई जवाब नहीं दिया तब राखी ने दोबारा यह सवाल किया जिसके बाद रश्मि अपने आंखों के आंसू रोक नहीं पाई। रश्मि ने कहा कि यह ऐसी चीज है जिसपर वह बात करना पसंद नहीं करती हैं खासकर टेलीविजन पर तो बिल्कुल ही नहीं क्यूंकि यह बात दोनों को प्रभावित कर सकती है। हम जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और मै फिर से उसपर कीचड़ नहीं उछालना चाहती हूं।

राखी फिर बेडरूम में जाती हैं और उमर रियाज़ से कहती हैं कि रश्मि को उनके निजी जिंदगी पर पूछताछ करने में कोई परेशानी नहीं थी। इसके अलावा राखी ने कहा कि रश्मि ने उन्हे सलाह देने से पहले तो कभी नहीं सोचा। बहुत सयानी है, ढेर सयानी है रश्मि देसाई।
Ateet ki baat saamne aane par ho gayi @TheRashamiDesai emotional. @BeingSalmanKhan #BB15 #BiggBoss15 #BiggBoss
— ColorsTV (@ColorsTV) December 30, 2021
बता दें पुल एरिया के पास बैठ कर रश्मि देसाई खूब रोई। बाद में उमर और रश्मि को बात करते देखा गया। रश्मि ने बताया कि अचानक से तलाक के बारे में सुनकर उन्हे बहुत दुख पहुंचा। उन्होंने आगे बताया कि पहले वो उमर से भी डरती थीं। जिसके बाद उमर ने बताया कि वास्तव में वो उन्हे पसंद करते हैं।
So distasteful of Rakhi to talk like that about #RashmiDesai . It's her personal choice to not talk about her ex husband why is she so interested in that matter#BiggBoss15 #BB15
— m ???????? (@candy_crushhhh) December 30, 2021
आपको बताते चलें इस मामले में रखी सांवत को जमकर ट्रॉल किया जा रहा है। ट्विटर पर लोग शर्म करो राखी सांवत जैसे हैशटैग यूज कर रहे हैं। और राखी कि बदतमीजी कि वजह से उन्हे जमकर ट्रॉल किया जा रहा है। कुछ लोग राखी को अपनी शादी बचाने की सलाह दे रहे हैं तो कुछ का कहना है कि राखी को दूसरों के दुख देखकर खुशी होती है।