अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर उठाई थी राज कुंद्रा ने उंगली, कहा – उसके मेरे जीजा के साथ जिस्मानी सम्बंध

बॉलीवुड के फेवरेट कपल शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आती है। वे आए दिन अपने साथ की फोटोज और विडियोज शेयर करते ही रहते हैं। लोग यूं तो उन्हे खूब प्यार करते हैं पर साथ ही इनपर यह आरोप भी लगता रहा है कि उन्होंने कविता और राज का घर तोड़कर अपना घर बसाया है। राज की पहली पत्नी कविता ने भी शिल्पा पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। ऐसे में अब पहली बार राज कुंद्रा ने अपना पक्ष रखा है।

राज कुंद्रा ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि मै सालों बाद इस मुद्दे पर बात करते हुए काफी अच्छा और हल्का महसूस कर रहा हूं। मुझे इस बात से भी फर्क नहीं पड़ता कि कविता इस बारे में क्या कहती है। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने कविता और उनके बहन के पति अंश को आपत्तिजनक स्थिति में साथ mei पकड़ा था। उस वक़्त 2 परिवार बर्बाद ही रहे थे पर कविता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था।

जब राज कुंद्रा से पूछा गया कि अपनी पहली पत्नी कविता से अलग होने के बाद क्या वो उनसे मिले या बात की। तो उन्होंने बताया कि वे ना तो कविता से मिले और ना ही आगे मिलना चाहते हैं। लेकिन मै अपनी बेटी से मिलने कि कोशिश जरूर करता हूं पर कविता की फैमिली हमें मिलने नहीं देती। उन्होंने बताया कि उन्हे पूरा विश्वास है कि सही वक़्त पर उनकी बेटी खुद उनके पास चली आएंगी। राज कुंद्रा ने बताया कि अपनी बेटी को वो सिर्फ 40 दिन ही देख पाए हैं जिसके बाद वे शिल्पा से शादी करके इंडिया शिफ्ट हो गए और उनकी बेटी कोर्ट के फैसले की वजह से कविता के पास ही रहती हैं।

राज ने अपनी बात आगे रखते हुए बताया कि मैंने बहुत से पुराने आर्टिकल देखे और शिल्पा को भेजे। यह आर्टिकल शिल्पा के बर्थडे के एक दिन बाद ही वायरल हो रहे थे इसके बाद भी शिल्पा नहीं चाहती थीं कि मै कविता के बारे में खुलकर यह बातें करूं। इस इंटरव्यू के बाद शिल्पा शायद मुझसे नाराज़ भी होंगी पर एक दिन सच को तो सामने आना ही था।

Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी
Shubman Gill की बहन के सामने सारा अली भी है फेल Hina Khan : रेड हॉट अवतार देखकर भड़के लोग, Photos पर बोले ‘शर्म करो उमराह के बाद ये?’ Suhana Khan : खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं सुहाना, देखिए उनके लुक्स जानिए Sonakshi Sinha के जन्मदिन पर उनके ब्रांड Soezi के बारे में Sushil Kumar Birthday : ओलंपिक से तिहाड़ तक… ऐसी है दिग्गज पहलवान की विवादित कहानी