अपने ही बयान पर राहुल गांधी का ट्वीट, ‘हिंदुत्वादी मुझ पर वार करेंगे, मैं नहीं डरता’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी अब वोट के लिए हिन्दू कार्ड खेलने लगे हैं। जयपुर की एक रैली में उन्होंने कहा कि भारत हिन्दुओं का देश है, हिंदुत्ववादियों का नहीं और अब हिन्दू राज वापस लाना है। साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 7 साल में उन्होंने और उनके कुछ मित्रों ने देश को बर्बाद कर दिया है।

राहुल गांधी ने जयपुर की रैली में कहा कि मैं हिंदुत्ववादी नहीं बल्कि हिन्दू हूं । उन्होंने कहा कि यह देश हिन्दू का है, हिंदुत्ववादियों का नहीं ।महंगाई हटाओ रैली में राहुल ने कहा कि देश में महंगाई है , दर्द है तो यह सब हिंदुत्ववादियों ने किया है। वे हर हाल में बाद सत्ता चाहते हैं। आगे हिन्दू और हिंदुत्ववादी शब्द का अंतर बताते हुए उन्होंने कहा कि जैसे 2 शरीर की एक आत्मा नहीं हो सकती वैसे ही 2 शब्द एक अर्थ नही हो सकते । यह दोनों शब्द बिल्कुल अलग है।
हिंदुत्ववादी ये सुनकर मुझपर वार करेंगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 12, 2021
कर लो, मैं नहीं डरता!#NoFear pic.twitter.com/OYK50KTFRQ
राहुल गांधी संबोधन में कहा कि असली हिंदू वहीं है जो सबको गले लगाता है, किसी से नहीं डरता और हर धर्म का सम्मान करता है। आगे उन्होंने कहा कि अब हिदत्ववादियों को निकालना है और हिन्दू राज वापस लाना है। पीएम पर तंज कसते हुए राहुल ने यह भी कहा कि देश को जनता नहीं बल्कि 3-4 पूंजीपति चला रहे हैं और हमारे पीएम उन पूंजीपतियों के काम कर रहे हैं।