जंगल में दर-दर भटक रहीं प्रियंका चोपड़ा, दिखा ऐसा हाल कि पहचानना हुआ मुश्किल!
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। यह फोटो जंगल की है और इस फोटो में एक्ट्रेस बेहाल नजर आ रही हैं।
बता दें हाल ही में प्रियंका ने सिटादेल (Citadel) की शूटिंग खत्म की और इसी फिल्म के एक मेंबर ने एक्ट्रेस कि फोटो शेयर की जो अब तेजी से वायरल हो रही है। यह फोटो माइकल वुड ने क्लिक की और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया । इस फोटो पर प्रियंका ने कमेंट किया की यह मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखता । आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद।

बॉलीवुड से हॉलीवुड कि सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं। वे आए दिन फैंस के लिए फोटो शेयर करती ही रहती हैं।प्रियंका अपनी लगातार मेहनत की वजह से रोज नए आयाम छू रही है।
बात करें एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट की तक इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। वे हॉलीवुड में कीनू रीव्स के साथ मैट्रिक्स 4, मिडी केलिंग के साथ रोमांटिक कॉमेडी , वेडिंग थीम्स रिएलिटी शो , मा आनंद शीला कि बायोपिक और फरहान अख्तर की बॉलीवुड मूवी जी ले जरा में नजर आएंगी।