PM Modi का ट्विटर अकाउंट थोड़ी देर के लिए हुआ हैक, हैकरों ने कर ये ट्वीट.
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी (Narendra Modi)को हर सोशल मीडिया पे लोग फॉलो करते हैं । उनके ट्विटर पर 7 करोड़ फॉलोअर्स हैं। पर आपको बता दें उनका ऑफिसियल ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया था इसकी जानकारी खुद पीएमओ (pmo) ने दी है। मोदी जी का अकाउंट थोड़ी देर के लिए हैक हो गया था , ट्विटर से बात करने के बाद ही उनका अकाउंट सुरक्षित हो पाया।

पीएमओ ने ट्वीट कर जनता को दी सूचना
प्रधान मंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेढ छार हुई थी। ये मामला ट्विटर के पास ले जाया गया जिसके बाद अकाउंट सुरक्षित हो पाया। अकाउंट हैक होने के दौरान को भी छेढ छार या पोस्ट शेयर की गई उसे नजरअंदाज कर दिया जाना चाहिए।

मोदी जी का ट्विटर अकाउंट किया गया सुरक्षित
बता दें कि मोदी जी के 7 करोड़ 34 लाख फॉलोवर्स हैं ऐसे में उनके अकाउंट हैक होने का गलत असर पड़ सकता था । मोदी जी के अकाउंट से को भी गलत सूचना हैक कर के शेयर की गई थी उसे हटा दिया गया है। पिछले साल सितंबर में भी मोदी जी की पर्सनल वेबसाइट और मोबाइल एप हैक कर ली गई थी।
बताते चलें मोदी जी देश के सबसे पॉपुलर राजनेता में से एक हैं और उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं। कई लोग उन्हे अपना आदर्श मानते हैं।