PM Kisan Update : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! पीएम किसान की 10वीं किस्त की तारीख हुई जारी, इस दिन खाते में आएंगे पैसे
देश के प्रधानमंत्री ने नववर्ष पर किसानों को एक बहुत बड़ी सौगात दी है, एक ऐसी खुशखबरी है जिसका इंतज़ार लम्बे आरसे से किसान भाई कर रहे थे। दरअसल, पीएम किसान किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली 10वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि किस्त जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए सभी लाभार्थियों को मैसेज भी भेजा जा चुका है।

मालूम हो कि पीएम मोदी किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिये आगामी 1 जनवरी को बात-चीत भी करेंगे। साथ ही, मोदी नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2022 को दिन के 12 बजे पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10वीं किस्त भी जारी करेंगे। जानकारी हो कि किसानों को भेजे गए मैसेज के अनुसार, इसी दिन पीएम मोदी किसान उत्पादक संगठनो को इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे। इस कार्यक्रम से किसान pmindiawebcast.nic.in या फिर दूरदर्शन के माध्यम से जुड़ सकते हैं।
जिन्होंने भी ‘PM Kisan’ स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक कर ले।
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम:-
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा।
- Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद ‘Get Report’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं।
अपनी किस्त का स्टेटस ऐसे चेक करें :-
- अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं।
- अब राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें।
- इसके बाद बेनेफिशियरी स्टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा।
- यहां अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें।
- इसके बाद अपने स्टेटस की पूरी जानकारी ले।